रोटरी क्लब ने कैंसर के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ओर से शुक्रवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
रोटरी क्लब ने कैंसर के प्रति किया जागरूक
रोटरी क्लब ने कैंसर के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ओर से शुक्रवार की शाम कैंसर की रोकथाम तथा इससे बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच और दाíजलिंग ऑन्कोलॉजी ट्रस्ट की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज चौधरी, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ राजीव विजय कुमार समेत अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर निश्चित रूप से इलाज योग्य है। उन्होंने बताया कि यदि समय से यानी प्रारंभिक स्टेज में कैंसर का सही तरीके से डायग्नोसिस तथा बायोप्सी हो जाए तो कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है। ऑनलाइन इस कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3240 के गवर्नर शुभाशीष चटर्जी, जोन पाच के असिस्टेंट गवर्नर संदीप घोषाल, अध्यक्ष शिव शकर सरकार, सचिव राकेश गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम सुरेखा, मारवाड़ी युवा मंच, सेवक शाखा के अध्यक्ष मनीष बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन हेमंत अग्रवाल व मिशन कैंसर जागृति के स्टेट कन्वेनर संदीप कुमार सरावगी समेत अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी