रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की एक और आरसीसी

रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की एक और आरसीसी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:42 PM (IST)
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की एक और आरसीसी
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की एक और आरसीसी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन की ओर से सोमवार को टिकिया पाड़ा में रोटरी कम्युनिटी कॉ‌र्प्स (आरसीसी) की स्थापना की गई। यह सिलीगुड़ी में अब तक इस क्लब की तीसरी विस्तारित शाखा हुई। आरसीसी के माध्यम से क्लब का लक्ष्य गांव-मुहल्ला स्तर पर लोगों तक और उन समुदायों तक पहुंचना है जिन्हें वास्तव में क्लब की सेवा-सहायता की आवश्यकता है। यह चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. मोहन श्याम कोंवर द्वारा सौंपा गया। क्लब कि फुटबॉल टीम 'ग्रीनचेस्टर्स यूनाइटेड' का भी शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा हुआ। इसमें समाज के आíथक रूप से कमजोर वर्गो के आने वाले फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं। इसका उद्देश्य इन खिलाड़ियों को एक मंच देना और उनकी प्रतिभा को निखारना है ताकि उन्हें भविष्य में अपना करियर बनाने के अवसर मिल सकें। इस अवसर पर सहायक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसके सिन्हा, क्लब के सदस्य व परमानंद योगानंद आश्रम के श्री संजय महाराज, जिन्होंने क्लब फुटबॉल टीम के साथ-साथ आरसीसी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष रोटेरीयन बिजय अग्रवाल ने क्लब द्वारा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने और जीवन बदलने के लिए उनकी सेवा करते रहने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि क्लब इन प्रतिभाओं को निखार कर एक मुकाम दिलाने के लिए सदैव हर संभव प्रयास करेगा। वहीं, रोटरी कम्युनिटी कॉ‌र्प्स के सदस्यों के बीच नेतृत्व कौशल भी पैदा करेगा। सामुदायिक सेवा प्रदाताओं का निर्माण करेगा और समुदायों में लोगों के जीवन में सुधार लाएगा। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के जनसंपर्क प्रभारी पंकज अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी