बारिश से रोहिणी माध्य.शिक्षा केंद्र भवन क्षतिग्रस्त

संसू.मिरिक कर्सियांग महकमा के रोहिनी में अवस्थित यहाँ के एक शैक्षिक धरातल रोहिणी माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:55 PM (IST)
बारिश से रोहिणी माध्य.शिक्षा केंद्र भवन क्षतिग्रस्त
बारिश से रोहिणी माध्य.शिक्षा केंद्र भवन क्षतिग्रस्त

संसू.मिरिक : कर्सियांग महकमा के रोहिनी में अवस्थित यहाँ के एक शैक्षिक धरातल रोहिणी माध्यमिक शिक्षा केन्द्र भवन पिछले दिन हुई भारी बारिश की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिन मंगलवार को जारी अनवरत बारिश से स्कूल भवन पर भूस्खलन होने से स्कूल भवन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी दीपेन तामांग ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे स्कूल भवन के ऊपर से भूस्खलन होने से भवन को काफी नुक्सान हुआ है। भवन की कक्षा तथा डेस्क बेंच समेत अन्य सामग्री नष्ट हो गई। तामांग ले भवन की स्थिति दयनीय अवस्थाको देखते हुए स्कूल पुन: निर्माण करने के लिए सभी से आगे आने का आग्रह किया है।

---

(फोटो 1 - रोहिनी गाव में भूस्खलन से ध्वस्त स्कूल भवन )

-------------

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र इन्द्रेणी फल्स

संसू मिरिक: दार्जिलिंग से कुछ दूर रंगबुल अप्पर कलेजवेल्ली के इन्द्रेणी फल्स आए दिन सैलानियो के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बन गया है। दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटक दार्जिलिंग जाने से पहले रंगबुल क्षेत्र होकर ही गुजरते हैं। यहाँ की हरियाली ,ऊंचे पहाड़, पर्वत , विश्व विरासत दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, चाय बागान लगायत अन्य आकर्षण के अलावा यह फल्स ( झरना) का अलग सा महत्व है। पहाड़ की चोटी से स्वछन्द नीचे गिरते पानी का दृश्य सच में अनोखा है। पर्यटक यहाँ आकर काफी इन्जाय कर रहे हैं। एक पर्यटक प्रबीर घोष ने कहा कि , सच मे यह फल्स अत्यन्त रमणीय है। मगर यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों की सुविधार्थ शौचालय , चाय दुकान , हवा घर और घूमने के लिए अतिरिक्त बगीचा का न होने से फीका -फीका लगा। उन्होने कहा कि यदि सभी तरह की सुविधा मुहैया हो तो निश्चित इन्द्रेणी फल्स लोकप्रिय हो जाए। पर्यटन विभाग को इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है।

(फोटो -2 कलेज वेल्ली के इन्द्रेणी फल्स का सुन्दर दृश्य )

----------

chat bot
आपका साथी