जर्जर सड़क के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ीजर्जर सड़क और उड़ रहे धूल-मिट्टी के विरोध में सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:25 PM (IST)
जर्जर सड़क के खिलाफ प्रदर्शन
जर्जर सड़क के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:जर्जर सड़क और उड़ रहे धूल-मिट्टी के विरोध में सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में शुक्रवार को सुबह से ही गठमाबाड़ी इलाके के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई घटे तक सड़क को जामकर ये लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसकी वजह से बाईपास इलाके में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। खबर मिलते ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम खत्म कराने की कोशिश की,लेकिन लोग नहीं माने। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को दिन में दो बार सड़क पर पानी दिए जाने का भरोसा दिलाया,तब जाकर मामला शात हुआ। गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी थाना के अंतर्गत फूलबाड़ी घोषपुकुर बाईपास इलाका काफी दिनों से बदहाली का शिकार है। इसकी वजह से लोगों का आना जाना अब बहुत कठिन हो गया है। हजारों गाड़िया रोज इधर से गुजरती है। बदहाल सड़क की वजह से धूल के कारण इलाके के लोगों का अब जीना मुश्किल हो रहा है। इलाके के लोगों को तरह-तरह के रोग होने लगे हैं। आरोप है कि ठेकेदार सही ढंग से सड़क का निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं। इलाके के लोगों की माग है कि जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा करना होगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों और हर दिन पानी देना होगा। ग्रामीणो ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे लोग फिर से आंदोलन करेंगे। अभी पुलिस की बातों पर भरोसा कर आंदोलन खत्म कर रहे हैं।

- जागरण ब्यूरो

chat bot
आपका साथी