रेलवे उच्छेद विरोधी कमेटी ने निकाली रैली

-रेलवे के फरमान का किया विरोध - दुकानदारों को पुनर्वास देने की मांग फोटो राजेश-

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:59 PM (IST)
रेलवे उच्छेद विरोधी कमेटी ने निकाली रैली
रेलवे उच्छेद विरोधी कमेटी ने निकाली रैली

-रेलवे के फरमान का किया विरोध

- दुकानदारों को पुनर्वास देने की मांग फोटो राजेश-

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन के निकट व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को पुनर्वास देने की मांग रेलवे उच्छेद विरोधी नागरिक कमेटी ने की है। इस मांग को लेकर कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी जंक्शन के एइएन को ज्ञापन दिया गया। कमेटी के सदस्यों का कहना था कि सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप लगभग लगभग 177 दुकानदार काफी दिनों से दुकान कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं। रेलवे द्वारा एक वर्ष पहले से इस जगह से हटाने का नोटिस दिया गया है। इससे उनके उपर रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें पुनर्वास दिया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी