रेस्टोरेंट्स खुले, ग्राहक नदारद

खस्ताहाल -आम लोगों में अभी भी कोरोना का काफी डर -पार्सल बुकिंग से किसी तरह से चल रह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:19 PM (IST)
रेस्टोरेंट्स खुले, ग्राहक  नदारद
रेस्टोरेंट्स खुले, ग्राहक नदारद

खस्ताहाल

-आम लोगों में अभी भी कोरोना का काफी डर

-पार्सल बुकिंग से किसी तरह से चल रहा है काम जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: कुछ प्रतिबंधों के साथ एक जुलाई तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान बस, रेल, सिटी ऑटो के चलने पर रोक है। जबकि शहर के बाजार खोलने का समय 12 बजे से 6 बजे तक कर दिया गया है। रेस्टोरेंट खोलने का समय दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक का दिया गया है। बहुत सारे रेस्टोरेंट खुल गए हैं। जबकि ग्राहकों के इंतजार में रेस्टोरेंट मालिक टकटकी लगाए हुए हैं,किंतु ग्राहक ना के बराबर हैं। ऐसे में रेस्टोरेंटस मालिक परेशान हैं। इस बारे में रेस्टोरेंट्स मालिकों का कहना है कि जब तक बस, रेल, सिटी ऑटो नही चलेंगे तब तक होटल व्यवसाय गति नहीं पकडे़गा। ऐसे में रेस्टोरेंट्स खोलने से कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। ग्रेटर सिलीगुड़ी होटेलियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सह सचिव उज्जल घोष ने बताया कि रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। किंतु अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किस तरह से कर्मचारियों को वैक्सीन लग पाएगी। इस बाबत सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर को एक लेटर दिया गया है की वे हमारी समस्या को समझें और तत्काल समस्या का निदान निकालें। इस तरह के उपाया हों जिससे होटल व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट सके। इस समय लॉजिग में भी कोई नही है।

रेस्टोरेंट मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि इस समय बाहर के ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट्स कैसे चल सकता है। पार्सल बुकिंग के आर्डर मिलते रहते हैं। इसी से किसी तरह से काम चल रहा है। फिलहाल तो इक्का-दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। बहुत कम लोग रेस्टोरेंट में आ रहे हैं। जब तक बस रेल इत्यादि नहीं चलेगी तब तक ग्राहकों का दर्शन सही तरीके से नहीं हो पाएगा। एक अन्य रेस्टोरेंट मालिक आशीष गोयल का कहना है कि इस समय पार्सल बुकिंग से ही काम चल रहा है। कोविड-19 को लेकर रेस्टोरेंट में ग्राहक कम आ रहे हैं। वैसे हम स्वच्छता का ख्याल रख रहे हैं। सारे दिन किसी न किसी रूप में सैनिटाइजेशन का कार्य चलता रहता है।

chat bot
आपका साथी