रथ उत्सव कल, तैयारियां जोर-शोर से

-इस्कॉन मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी पुलिस कमिश्नर -कोरोना काल में सीमित संख्या में दर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 08:32 PM (IST)
रथ उत्सव कल, तैयारियां जोर-शोर से
रथ उत्सव कल, तैयारियां जोर-शोर से

-इस्कॉन मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी पुलिस कमिश्नर

-कोरोना काल में सीमित संख्या में दर्शन के लिए आ सकेंगे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रथ उत्सव कल सोमवार को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रतिवर्ष रथ उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। रथ की नगर परिक्रमा कराई जाती है। किंतु पिछले दो वर्षो से देखा जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर परिसर में ही रथ उत्सव मनाया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों की ओर पहले जहां नगर परिक्रमा करवाई जाती थी किंतु अब मंदिर में ही रथ की परिक्रमा करवाई जाएगी। इसी क्रम में स्थानीय स्थानीय इस्कॉन मंदिर में 12 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे रथ उत्सव का उद्घाटन सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के द्वारा किया जाएगा। रथ को बहुत ही खुबसूरती के साथ सजाया जा रहा है। अपराह्न तीन बजे रथ का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को मौका दिया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत ही सावधानी बरती जाएगी। किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं की जाएगी। इसके साथ ही गौड़िया मठ, शक्तिगढ़ में रथ उत्सव की तैयारियां चल रही है। मंदिर के भीतर ही परिक्रमा कराई जाएगी। मास्क पहनकर ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। रथ को हाथ लगाने दिया जाएगा। किंतु किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं की जाएगी। विधान मार्केट स्थित राधा गोविंद मंदिर में भी बहुत ही सादगी के साथ रथ उत्सव मनाया जाएगा। रथ को मंदिर के भीतर ही रखा जाएगा। -----------

इसके साथ ही गौड़िया मठ, शक्तिगढ़ में रथ उत्सव की तैयारियां चल रही है। मंदिर के भीतर ही परिक्रमा कराई जाएगी। मास्क पहनकर ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। रथ को हाथ लगाने दिया जाएगा। किंतु किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं की जाएगी। विधान मार्केट स्थित राधा गोविंद मंदिर में भी बहुत ही सादगी के साथ रथ उत्सव मनाया जाएगा। रथ को मंदिर के भीतर ही रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी