रास सदस्य शांता छेत्री मुंडन कराने तिरुपति बालाजी रवाना

-तीसरी बार ममता बनर्जी के सीएम बनने की खुशी जागरण संवाददाताकर्सियाग राज्यसभा सदस्य शाता छे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:29 PM (IST)
रास सदस्य शांता छेत्री मुंडन कराने तिरुपति बालाजी रवाना
रास सदस्य शांता छेत्री मुंडन कराने तिरुपति बालाजी रवाना

-तीसरी बार ममता बनर्जी के सीएम बनने की खुशी

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

राज्यसभा सदस्य शाता छेत्री रविवार कर्सियाग से तिरूपति बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान किया। वह वहा पहुंचकर अपने केश का मुंडन कराएंगी। उन्होंने विगत 26 दिसंबर को घोषणा की थी कि वर्ष -2021 में संपन्न विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल राज्य में पुन: तृणमूल काग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। तभी उन्होंने प्रण किया था कि तीसरी बार पश्चिम बंगाल राज्य का बागडोर पुन: ममता बनर्जी द्वारा संभालने के बाद अपनी केश का मुंडन कराऊंगी।

उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण रूपसे आश्वस्त हूं कि इस चुनाव में भी तृणमूल काग्रेस पार्टी की जीत पूर्ण बहुमत के साथ होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही बनेगी।-यह प्रण सफल होने के बाद सासद शाता छेत्री तिरूपति बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने पहलीबार 18 नवंबर 2019 को अपने केश का मुंडन तिरूपति बालाजी मंदिर में जाकर कराया था। मेरी माताजी की इच्छा थी मुझे सासद के रूपमें देखने की । परंतु दुर्भाग्यवश मेरे सासद बनने से पूर्व ही मेरी माताजी का निधन हो गया और पिताजी भी चल बसे। इसलिए मैंने तिरूपति बालाजी मंदिर में जाकर अपनी केश का मुंडन करायी थी। अब दूसरी बार अपनी केश का मुंडन ममता बनर्जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उसी मंदिर में जाकर कराने का प्रण पूर्ण होने के बाद मैं वहा जा रही हूं।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे दिल्ली राज्यसभा में सासद बनाकर सत्य तथ्यों को रखने के लिए भेजा है। मैं झूठ की राजनीति नहीं करता।

-------------

--------------

--------------

राज्यसभा सदस्य शाता छेत्री रविवार कर्सियाग से तिरूपति बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान किया। वह वहा पहुंचकर अपने केश का मुंडन कराएंगी। उन्होंने विगत 26 दिसंबर को घोषणा की थी कि वर्ष -2021 में संपन्न विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल राज्य में पुन: तृणमूल काग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। तभी उन्होंने प्रण किया था कि तीसरी बार पश्चिम बंगाल राज्य का बागडोर पुन: ममता बनर्जी द्वारा संभालने के बाद अपनी केश का मुंडन कराऊंगी।

उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण रूपसे आश्वस्त हूं कि इस चुनाव में भी तृणमूल काग्रेस पार्टी की जीत पूर्ण बहुमत के साथ होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही बनेगी।-यह प्रण सफल होने के बाद सासद शाता छेत्री तिरूपति बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने पहलीबार 18 नवंबर 2019 को अपने केश का मुंडन तिरूपति बालाजी मंदिर में जाकर कराया था। मेरी माताजी की इच्छा थी मुझे सासद के रूपमें देखने की । परंतु दुर्भाग्यवश मेरे सासद बनने से पूर्व ही मेरी माताजी का निधन हो गया और पिताजी भी चल बसे। इसलिए मैंने तिरूपति बालाजी मंदिर में जाकर अपनी केश का मुंडन करायी थी। अब दूसरी बार अपनी केश का मुंडन ममता बनर्जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उसी मंदिर में जाकर कराने का प्रण पूर्ण होने के बाद मैं वहा जा रही हूं।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे दिल्ली राज्यसभा में सासद बनाकर सत्य तथ्यों को रखने के लिए भेजा है। मैं झूठ की राजनीति नहीं करता।

chat bot
आपका साथी