रामविलास अग्रवाल 'दादा जी' नहीं रहे

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) दिल्ली पब्लिक स्कूल (फूलबाड़ी) दिल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:24 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:24 AM (IST)
रामविलास अग्रवाल 'दादा जी' नहीं रहे
रामविलास अग्रवाल 'दादा जी' नहीं रहे

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी), दिल्ली पब्लिक स्कूल (फूलबाड़ी), दिल्ली पब्लिक स्कूल (जोका-कोलकाता) व सुरेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट (एसआईईएम-सिलीगुड़ी) संचालक विद्याभारती फाउंडेशन के अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल उर्फ 'दादा जी' का मंगलवार 26 जनवरी को मध्यरात्रि में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। वह यहां सेवक रोड इलाके के क्लब टाउन स्थित फ्लैट में रहते थे। उनके निधन से उपरोक्त डीपीएस परिवार व एसआईईएम (सिलीगुड़ी) परिवार समेत पूरे शहर विशेष कर व्यवसाय व उद्यम जगत में शोक पसर गया है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 27 जनवरी को रामघाट में किया गया। इसमें शहर के अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए व शोक मग्न लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

अपने पीछे वह अपने पुत्र पवन अग्रवाल, पौत्र शरद अग्रवाल व भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि रामविलास अग्रवाल का जन्म 17 अगस्त 1929 को हुआ था। अपने संघर्ष, उद्यम व कर्मठता की बदौलत उन्होंने सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के उद्यम व व्यवसाय जगत में अपनी विशेष प्रतिष्ठित पहचान बनाई। उनके ही सफल नेतृत्व व मार्गदर्शन का फल रहा कि आज विद्याभारती फाउंडेशन के अधीनस्थ उपरोक्त चार-चार उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। वह एक सफल उद्यमी व व्यवसायी के साथ ही साथ एक बहुत ही अच्छे समाजसेवी भी थे। उन्होंने अनेक लोगों का कल्याण किया। उन्हें लोग आदर व सम्मान से 'दादा जी' कह कर संबोधित करते थे। आज भले ही वह सशरीर इस धरा पर नहीं रहे लेकिन उनका व्यक्तित्व, कृतित्व एवं योगदान समाज सदा याद रखेगा। उनके निधन पर ना केवल सिलीगुड़ी बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

chat bot
आपका साथी