बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ निकली रैली

एसएसबी ने किया आह्वान बेटियों को बचाएं और उन्हें पढ़ाकर काबिल बनाएं संवाद सूत्रमिरिक सीम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:19 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ निकली रैली
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ निकली रैली

एसएसबी ने किया आह्वान बेटियों को बचाएं और उन्हें पढ़ाकर काबिल बनाएं

संवाद सूत्र,मिरिक : सीमावर्ती लोहागढ़ गांव में मंगलवार को स्थानीय बालक-बालिकाओं को लेकर एसएसबी आठ बटालियन ए कम्पनी के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियानके साथ जागरुकता रैली आयोजित की गई। एसएसबी आठ बटालियन ए कम्पनी के उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र भट्ट , उपनिरीक्षक जे लुडडिम , एचसी/ जीडि उत्तम सिंह लगायत अन्य जवानों ने नेतृत्व किया जागरुकता रैली ने गांव का परिभ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों को बेटियों को बचाएं और उन्हें पढ़ाकर काबिल बनाने का आह्वान किया गया । आज के समय में बेटियों को उनके अधिकार देने और बेटी को बेटा जैसा प्यार देने के नारे लिखी तख्तियों को ेलेकर बालिकाओं ंने सभी अभिभावकों को जागरुक किया ।

(फोटो -1 लोहागढ़ में एसएसबी की जागरुकता रैली में भाग लेती बालिकाएं)

---------------

बारिश व भूस्खलन से पीड़ितों को विधायक ने आर्थिक मदद

संसू.मिरिक:पहाड़ में विगत 18 और 19 अक्टूबर को हुई अविरल बर्षा के कारण भूस्खलन से क्षतिग्रस्त स्थानों का दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा ने जायजा लिया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग समेत प्रदान किया । गोरामुमो दार्जीलिंग ब्रांच कमेटी अध्यक्ष एम जी सुब्बा उपाध्यक्ष दिनेस छेत्री , ब्रा@ प्रबक्ता संजोक गुरुंग , केन्द्रीय कार्यालय प्रवक्ता वाई लामा , समष्टि अध्यक्ष किशोर राई और ऋषिहाट शाखाके प्रतिनिधियों के साथ में विधायक नीरज जिम्बा ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारो से भी मुलाकात की। इसी क्रम में मंगलवार को ऋषिहाट मण्डल गांव निवासी कृष्ण बहादुर गुरुंग के घर भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । वहाँ पर मंगलवार को विधायक नीरज जिम्बा ने अपने हाथो से आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए आपतकालीन सहयोग के लिए तिरपाल व कपड़ा भी प्रदान किया। यह जानकारी पार्टी के दिनेश साम्पांग ने दी। मालूम हो कि ऋषिहाट लामा गांव निवासी लंका तामांग का घर भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है । विधायक नीरज जिम्बा ने सरकार द्वारा मिली सहूलियत के लिए सम्बन्धित विभाग में पीड़ित परिवारो के हित मे पत्राचार करने तथा जनता को भी जागरुक होने की जरूरत पर जोर दिया । विधायक ने अपनी क्षमता अनुसार जनप्रतिनिधिके हैसियतमे सहयोग करने तथा क्षतिग्रस्त घरोके पुनर्निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग में पत्राचार करने का वचन दिया ।

(फोटो- ऋषिहाट क्षेत्रमे भुस्खलन पीडितोको साथ दार्जिलिड के बिधायक निरज जिम्बा )

chat bot
आपका साथी