शहीद की याद में पदयात्रा निकली

जागरण संवाददाताखोरीबाड़ी सूर्या फाउंडेशन तथा ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:10 PM (IST)
शहीद की याद में पदयात्रा निकली
शहीद की याद में पदयात्रा निकली

जागरण संवाददाता,खोरीबाड़ी: सूर्या फाउंडेशन तथा ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत शहीद सुरेश छेत्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर दूध गेट स्थित भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में माल्यार्पण के पश्चात पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इसके बाद पदयात्रा नक्सलबाड़ी के ताराबाड़ी पहुंचकर शहीद स्मारक पर पहुंची। इस पदयात्रा में काफी संख्या में बच्चे, युवाओ के अतिरिक्त एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष केवी  विष्ठा तथा सचिव दीपक छेत्री ने कारगिल के युद्ध पर प्रकाश डाला। सूर्या फाउंडेशन की तरफ से वीर शहीद सुरेश छेत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वीर सैनिक सुरेश छेत्री के परिवार तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को भी खादा पहना कर सम्मानित किया । इस अवसर नेत्रपाल छेत्री एवं लाल बहादुर नेहुपानी ने सुरेश छेत्री की जीवनी एवं कारगिल युद्ध से जुड़े उनके गाथा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शहीद सुरेश छेत्री के पिता तिलक बहादुर छेत्री, पत्‍‌नी मंजू छेत्री, लाल बहादुर नेहुपानी ,टीकाराम दाहाल, सुभाष दाहाल,  सजनी शुभा राई, भीखपुरी गोस्वामी, विनोद छेत्री,  विनोद महतो सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

---------------- जागरण संवाददाता,खोरीबाड़ी: सूर्या फाउंडेशन तथा ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत शहीद सुरेश छेत्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर दूध गेट स्थित भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में माल्यार्पण के पश्चात पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इसके बाद पदयात्रा नक्सलबाड़ी के ताराबाड़ी पहुंचकर शहीद स्मारक पर पहुंची। इस पदयात्रा में काफी संख्या में बच्चे, युवाओ के अतिरिक्त एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष केवी  विष्ठा तथा सचिव दीपक छेत्री ने कारगिल के युद्ध पर प्रकाश डाला। सूर्या फाउंडेशन की तरफ से वीर शहीद सुरेश छेत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वीर सैनिक सुरेश छेत्री के परिवार तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को भी खादा पहना कर सम्मानित किया । इस अवसर नेत्रपाल छेत्री एवं लाल बहादुर नेहुपानी ने सुरेश छेत्री की जीवनी एवं कारगिल युद्ध से जुड़े उनके गाथा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शहीद सुरेश छेत्री के पिता तिलक बहादुर छेत्री, पत्‍‌नी मंजू छेत्री, लाल बहादुर नेहुपानी ,टीकाराम दाहाल, सुभाष दाहाल,  सजनी शुभा राई, भीखपुरी गोस्वामी, विनोद छेत्री,  विनोद महतो सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी