राखी प्रतियोगिता का आयोजन

-ऑनलाइन हुआ पूरे कार्यक्रम का आयोजन -बच्चों ने बनाई एक से बढ़कर एक राखियां जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:52 PM (IST)
राखी प्रतियोगिता का आयोजन
राखी प्रतियोगिता का आयोजन

-ऑनलाइन हुआ पूरे कार्यक्रम का आयोजन

-बच्चों ने बनाई एक से बढ़कर एक राखियां

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: एसपी मुखर्जी रोड स्थित हिंदी बालिका विद्यापीठ में हर साल की तरह इस बार भी राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फर्क इतना था कि इस बार सभी बच्चों ने ऑनलाइन आकर राखी बनाई और अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के विद्याíथयों ने बेहतरीन राखी बनाई। कार्यक्रम का संचालन जया सरकार और नीतू दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में बच्चों को राखी बनाने की प्रेरणा जयदीप सरकार और अंजना सिन्हा के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में विद्याíथयों के उत्साहवर्धन के लिए रीना पाल और रंजू शर्मा भी उपस्थित थीं। इन्होंने इस पावन अवसर पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्राचार्या अर्चना शर्मा ने सभी बच्चों को ऑनलाइन राखी प्रतियोगिता में आकर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। पढ़ाई के अलावा हर प्रकार की क्रियाकलाप लगातार हम करते ही रहेंगे इस बात का आश्वासन दिया। सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी