प्रभावितों सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:56 PM (IST)
प्रभावितों सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश
प्रभावितों सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने लगातार बारिश व पानी के चलते प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करने की बात कही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ पर लगातार बारिश होने के कारण समतल के नदियों में उफान है। इसके चलते क्रांति, मयनागुड़ी व अन्य कुछ इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पहाड़ी इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा नेता राजू बिष्ट ने हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने सभी से मिल-जूलकर काम करने की अपील की है। उन्होंने राज्य सरकार से आपदा प्रबंधन टीम, सिविल डिफेंस के साथ ही अधिक से अधिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती की मांग की है। उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ ही एनजीओ व सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर काम करने की अपील की है। ------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने लगातार बारिश व पानी के चलते प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करने की बात कही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ पर लगातार बारिश होने के कारण समतल के नदियों में उफान है। इसके चलते क्रांति, मयनागुड़ी व अन्य कुछ इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पहाड़ी इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा नेता राजू बिष्ट ने हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने सभी से मिल-जूलकर काम करने की अपील की है। उन्होंने राज्य सरकार से आपदा प्रबंधन टीम, सिविल डिफेंस के साथ ही अधिक से अधिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती की मांग की है। उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ ही एनजीओ व सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर काम करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी