बारिश से राहत की उम्मीद नहीं

जागरण संवादाता सिलीगुड़ी। बारिश से फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिख रही है। अलीपुर मौ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST)
बारिश से राहत की उम्मीद नहीं
बारिश से राहत की उम्मीद नहीं

जागरण संवादाता, सिलीगुड़ी। बारिश से फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिख रही है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि भारी बारिश के संकेत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश के साथ ही रविवार से मौसम साफ होने की ंसंभावना जतायी गई है। बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार बारिश का दौर रहा है। भारी बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। खास तौर से कृषि व सड़कों को नुकसान हुआ है। पहाड़ पर सड़क व ब्रिज क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं समतल क्षेत्र में खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द मौसम साफ हो और उनकी खेतीबारी भी से पटरी पर लौट आये।

-----------

जागरण संवादाता, सिलीगुड़ी। बारिश से फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिख रही है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि भारी बारिश के संकेत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश के साथ ही रविवार से मौसम साफ होने की ंसंभावना जतायी गई है। बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार बारिश का दौर रहा है। भारी बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ है। खास तौर से कृषि व सड़कों को नुकसान हुआ है। पहाड़ पर सड़क व ब्रिज क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं समतल क्षेत्र में खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द मौसम साफ हो और उनकी खेतीबाड़ी फिर से पटरी पर लौट आये।

chat bot
आपका साथी