रेलवे ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अवैध कब्जा -टिकियापाड़ा में कई दुकानें तोड़कर हटाई गई -काफी देर तक दुकानदारों में म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:55 PM (IST)
रेलवे ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रेलवे ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अवैध कब्जा

-टिकियापाड़ा में कई दुकानें तोड़कर हटाई गई

-काफी देर तक दुकानदारों में मची रही अफरा-तफरी जागरण संवाददाता ,सिलीगुड़ी:

रेलवे ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। बुधवार को शहर के टिकियापाड़ा के नजदीक रलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने दुकानों को आरपीएफ की सहायता से तोड़कर हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई थी। काफी देर तक यह अफरा-तफरी मची रही। भारी संख्या में आरपीएफ जवानों और रेलवे कर्मचारियों की वहां तैनाती की गई थी। आरपीएफ की कार्रवाई को देखते हुए कई लोग तो खुद ही दुकान हटाने में लग गए थे। आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेलवे की जमीन पर जो लोग पहले से अतिक्रमण किए हुए हैं, उन्हें हटने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग रेलवे की खाली जमीन पर नया दुकान तैयार कर रहे हैं, उसको तोड़कर हटाया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ दुकानदारों का आरोप है कि रेलवे पुलिस ने बिना किसी आगामी निर्देश के उसकी दुकानों को तोड़ दिया है। इस प्रकार की कार्रवाई के खिलाफ आने वाले दिनों में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा। बताया गया कि टिकियापाड़ा क्षेत्र में काफी दिनों से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर लोग अपनी दुकानें कर रहे हैं। इसे हटाने के लिए पहले भी कई बार रेलवे की ओर से लोगों को कहा जा चुका था। उसके बाद भी सभी लोग जमे हुए थे। आखिरकार आरपीएफ की मदद से दुकानें तोड़कर हटा दी गई।

chat bot
आपका साथी