जंक्शन में अतिक्रमण हटाने की कोशिश फेल

-रेलवे की जमीन पर बसे लोगों ने किया विरोध -खाली हाथ लौटी रेलवे और आरपीएफ की टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:54 PM (IST)
जंक्शन में अतिक्रमण हटाने की कोशिश फेल
जंक्शन में अतिक्रमण हटाने की कोशिश फेल

-रेलवे की जमीन पर बसे लोगों ने किया विरोध

-खाली हाथ लौटी रेलवे और आरपीएफ की टीम जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन के पास रेल की जमीन पर बने दुकानों को हटाने की कोशिश नाकाम हो गई। बुधवार की सुबह दुकानों तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए भारी संख्या में रेलकर्मी आरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंचे। उसके बाद वहां खलबली मच गई। सभी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। रेलवे की टीम को लोगों के रोष का सामना करना पड़ा। बाध्य होकर सभी को वापस लौटना पड़ा। विरोध कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वह भी चाहते हैं कि रेलवे का विकास हो। वे रेलवे के विकास के विरोधी नहीं है। यहां हमारी 50 वर्षो से अधिक समय से दुकानें है। इसके माध्यम से रोजी रोटी चलती है। ऐसे में जब तक कोई विकल्प रेलवे प्रशासन की ओर से नहीं बताया जाता है तब तक हम सब कैसे अपनी दुकानें छोड़ें। इसको लेकर राज्य सरकार और स्थानीय सांसद के माध्यम से रेल मंत्रालय से भी गुहार भी लगाई गई है। दूसरी ओर रेलवे की ओर से कहा गया कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए बाध्य हैं। स्थानीय प्रशासन की मदद से आने वाले दिनों में यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी