सुपर साइक्लोन यास पीड़ितों की सहायता के लिए आईडीए ने आया आग

-आयोजित की स्वास्थ्य जाच शिविर जरूरतमंदों के बीच दिए गए कपड़े व खाद्य सामग्री जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:19 PM (IST)
सुपर साइक्लोन यास पीड़ितों की सहायता के लिए आईडीए ने आया आग
सुपर साइक्लोन यास पीड़ितों की सहायता के लिए आईडीए ने आया आग

-आयोजित की स्वास्थ्य जाच शिविर, जरूरतमंदों के बीच दिए गए कपड़े व खाद्य सामग्री

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

हाल में ही बंगाल व उड़ीसा में आए विनाशकारी तूफान यास पीड़ितों की सहायता इंडियन डेंटल एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल शाखा की ओर से की गई है। आईडीए, पश्चिम बंगाल शाखा में यास तूफान की वजह से आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को सहायता प्रदान की । आईडीए के सदस्यों ने बताया कि तूफान की वजह से पीड़ितों के आजीविका के बुनियादी साधन तबाह हो गए हैं। इसे देखते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा “डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी“ के बैनर तले प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। संगठन के सदस्यों ने प्रभावित लोगों के लिए पथरप्रतिमा (सुंदरबन) में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जहा प्रभावितों को आवश्यक दवाएं सौंपी गईं। एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दो डॉक्टरों के साथ-साथ आईडीए डब्ल्यूबी राज्य शाखा के डॉक्टरों ने लगभग 350 परिवारों के सदस्यों को आवश्यक स्वास्थ्य जाच और शारीरिक परीक्षण किया। सभी को ओआरएस, डिब्बाबंद पेयजल, चावल, बिस्कुट, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन प्रदान किए गए। पुरुषों को वस्त्र दिए गए, महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन और साड़ी भी प्रदान की गई। इन सबके अलावा बच्चों को बुनियादी जरूरत का सामान और कपड़े मुहैया कराए गए। आईडीए पश्चिम बंगाल राज्य शाखा के सचिव डॉ राजू विश्वास ने कहा की तूफान यास के प्रभाव काफी विनाशकारी थे। हमारी राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को बहाल करने के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष कर रही है। दंत चिकित्सा बिरादरी की ओर से हमने पीड़ितों के साथ गंभीरता से खड़े होने का एक छोटा सा प्रयास किया है। हम अपने राज्य प्रशासन के साथ-साथ संगठन के सदस्यों के सहयोग देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस पूरी पहल को वास्तविकता में साकार किया।

chat bot
आपका साथी