पुरुषोत्तम मास में पूजा पाठ जारी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पुरुषोत्तम मास चल रहा है। जिसे अधिक मास की कहा जाता है । ऐसी मान्यता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST)
पुरुषोत्तम मास में पूजा पाठ जारी
पुरुषोत्तम मास में पूजा पाठ जारी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पुरुषोत्तम मास चल रहा है। जिसे अधिक मास की कहा जाता है । ऐसी मान्यता है कि इस महीने में पूजा पाठ करने पर दस गुना फल अधिक मिलता है। इसी कड़ी के तहत श्रद्धालुओं के द्वारा तन्मयता के साथ पूजा पाठ की जा रहीं है। हनुमान मंदिर, प्रकाश नगर में भी रामायण का पाठ किया जा रहा है।जहा पर शाम को पाच बजे से सात बजे तक तक प्रभु भक्ति पर चर्चा की जाती है। इस बारे में पंडित श्रीपति मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत कम श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। जो आते हैं उन्हें भी शारीरिक दूरी रखने का निर्देश दिया जाता है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें भी जप कर अत्यंत खुशी महसूस होती है। ऐसा लगता है कि इस महीने में प्रभु ने उन्हें जो पूजा पाठ करने का मौका दिया है,उसका लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी