पुआल लदे ट्रक मे आग से अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर से 15 किलोमीटर दूर बागडोगरा के निकट पुआल लदे वाहन में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:02 PM (IST)
पुआल लदे ट्रक मे आग से अफरा-तफरी
पुआल लदे ट्रक मे आग से अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर से 15 किलोमीटर दूर बागडोगरा के निकट पुआल लदे वाहन में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। नक्सलबाड़ी से दमकल का इंजन पहुंच आग पर काबू पाया। करीब आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह संयोग रहा कि किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार को सड़क पर पुआल लदे वाहन से लोगों ने धुंआ निकलते देखा। उसके बाद चालक ने वाहन को रोककर वहां से दूर हट गया। लोगों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया। बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस को पता चला है कि यह पुआल का वाहन बिहार से लेकर आ रहा था। आग कैसे लगी यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

कोरोना के कारण नहीं हुआ मेला का आयोजन

न्यू जलपाईगुड़ी थाना के राजगंज आमबाड़ी में अष्टमी का स्नान मेले का आयोजन कोरोना को देखते हुए नहीं किया गया। प्रत्येक वर्ष यहां अष्टमी मेला लगता है। यह इसका 55वां वर्ष था। गंगापूजा कमेटी की ओर से इसको लेकर मेला का आयोजन किया जाता था। आयोजन कर्ता बबलू राय ने बताया कि इस मेले में सात से आठ लाख श्रद्धालु यहां स्नान और मेला में आते थे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इस मेला को रोक दिया गया है। कुछ ही श्रद्धालुओं को कोरोना के नियमों के तहत पूजा अर्चना की अनुमति दी गयी है।

chat bot
आपका साथी