छात्रा तपश्या थापा को नगदी व स्मृति चिह्न प्रदान किया

मास्टर डिग्री हासिल करने तक सोसाइटी सारा खर्च वहन करेगी -------------- जागरण संवाददाता,कíसयाग:

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:16 PM (IST)
छात्रा तपश्या थापा को नगदी व स्मृति चिह्न प्रदान किया
छात्रा तपश्या थापा को नगदी व स्मृति चिह्न प्रदान किया

मास्टर डिग्री हासिल करने तक सोसाइटी सारा खर्च वहन करेगी

--------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

सामाजिक डिजीटल प्लेटफार्म

दाíजलिंग फ्री सोसाइटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में स्कालरशिप के तहत सोनादा स्थित होलीक्रास स्कूल में छठी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा तपश्या थापा को नगद राशि एक हजार छह सौ रूपये सहित स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

कíसयाग के हिल कार्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उक्त राशि सहित स्मृति चिह्न तपश्या थापा को दाíजलिंग फ्री सोसाइटी के चेयर पर्सन राजेंद्र तामांग द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान राजेंद्र तामांग ने बताया कि सोसाइटी की ओर से प्रति माह पढ़ाई के लिए तपश्या थापा को स्कालरशिप के तहत रूपये एक हजार छह सौ प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रति वर्ष लगनेवाले स्कूल के भर्ती शुल्क आदि भी अलग से प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष मासिक राशि में कक्षा के हिसाब से वृद्धि करते हुए तपश्या थापा को प्रदान किया जायेगा। मास्टर डिग्री हासिल करने तक लगनेवाले संपूर्ण खर्च इस सोसाइटी द्वारा वहन किया जायेगा।

--------------

-------------------

-----------------

मास्टर डिग्री हासिल करने तक सोसाइटी सारा खर्च वहन करेगी

--------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

सामाजिक डिजीटल प्लेटफार्म

दाíजलिंग फ्री सोसाइटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में स्कालरशिप के तहत सोनादा स्थित होलीक्रास स्कूल में छठी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा तपश्या थापा को नगद राशि एक हजार छह सौ रूपये सहित स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

कíसयाग के हिल कार्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उक्त राशि सहित स्मृति चिह्न तपश्या थापा को दाíजलिंग फ्री सोसाइटी के चेयर पर्सन राजेंद्र तामांग द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान राजेंद्र तामांग ने बताया कि सोसाइटी की ओर से प्रति माह पढ़ाई के लिए तपश्या थापा को स्कालरशिप के तहत रूपये एक हजार छह सौ प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रति वर्ष लगनेवाले स्कूल के भर्ती शुल्क आदि भी अलग से प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष मासिक राशि में कक्षा के हिसाब से वृद्धि करते हुए तपश्या थापा को प्रदान किया जायेगा। मास्टर डिग्री हासिल करने तक लगनेवाले संपूर्ण खर्च इस सोसाइटी द्वारा वहन किया जायेगा।

-

chat bot
आपका साथी