दार्जिलिंग हिल मैराथन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोमो रन का आयोजन

तीन दिसंबर को दार्जिलिंग पुलिस के तत्वावधान में होगा आयोजन रोहिणी जीरो प्वाइंट से आरंभ प्रोमोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:20 PM (IST)
दार्जिलिंग हिल मैराथन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोमो रन का आयोजन
दार्जिलिंग हिल मैराथन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोमो रन का आयोजन

तीन दिसंबर को दार्जिलिंग पुलिस के तत्वावधान में होगा आयोजन

रोहिणी जीरो प्वाइंट से आरंभ प्रोमोरन में 50 से अधिक लोगों ने की हिस्सेदारी

---------

------------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

दार्जिलिंग पुलिस के तत्वावधान में दिसंबर को दार्जिलिंग में आयोजित किये जाने वाले दार्जिलिंग हिल मैराथन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार कर्सियाग में प्रोमो रन का आयोजन किया गया। कर्सियाग के रोहिणी जीरो प्वाइंट से आरंभ किये गये इस प्रोमो रन के तहत दौड़ में तकरीबन पचास से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में कर्सियाग थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज नवेंदु सरकार व कर्सियाग टाउन आउट पोस्ट के प्रभारी मित्र देवान भी मौजूद थे। दौड़ को हिल कार्ट,बर्दवान रोड होते हुए कर्सियाग मोटर स्टैंड में पहुंचाकर समापन किया गया। दौड़ में विविध वर्ग के लोगों को सहित विद्यार्थियों आदि की उपस्थिति थी।

इस दौड़ में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले धावकों में क्त्रमश: साधन खाती,अनिकेत राई व ऋषभ राई को पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है,दार्जिलिंग हिल मैराथन के लिए कर्सियाग में रेजिष्ट्रेशन का कार्य जारी है। अभीतक कई लोगों ने दार्जिलिंग हिल मैराथन में शामिल होने के लिए रेजिष्ट्रेशन कराने का कार्य कर चुका है। रन फर यूनिटी के लिए आयोजित किये जाने वाले इस मैराथन को ध्यान में रखकर कर्सियाग यातायात पुलिस कार्यालय के सामने हेल्प डेस्क रखा गया है।

दार्जिलिंग हिल मैराथन महिला व पुरूष दोनों वर्ग में किया जायेगा। 10 किलोमीटर के महिला व पुरूष पुलिस दोनों वर्ग में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजेताओं को क्त्रमश: 25 हजार रूपये,15 हजार रूपये व 10 हजार रूपये नगद राशि प्रदान किया जायेगा।

इसी प्रकार 21. 1 किलोमीटर के सार्वजनिक रूपसे आयोजित महिला व पुरूष दोनों वर्ग में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजेताओं को क्त्रमश: 1 लाख रुपये,50 हजार रूपये व 25 हजार रूपये नगद राशि प्रदान किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी