--जीटीए की कुर्सी पर बैठकर निजी हितों की पूर्ति की गई: विमल गुरूंग

बोले गोजमुमो सुप्रीमो दाíजलिंग पहाड़ के तमाम युवाओं का भविष्य अंधकारमय गोजमुमो की सभा संपन्न सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:40 PM (IST)
--जीटीए की कुर्सी पर बैठकर निजी हितों की पूर्ति की गई: विमल गुरूंग
--जीटीए की कुर्सी पर बैठकर निजी हितों की पूर्ति की गई: विमल गुरूंग

बोले गोजमुमो सुप्रीमो

दाíजलिंग पहाड़ के तमाम युवाओं का भविष्य अंधकारमय ,गोजमुमो की सभा संपन्न

संसू.मिरिक : गोरखा जनमुक्ति मोर्चाके सभा मंग्पू के सार्वजनिक भवन में हुई । सभामे गोर्खा जनमुक्ति मोर्चाके केन्द्रीय अध्यक्ष विमल गुरूंग मुख्य अतिथि थे। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विमल गुरुंग ने अपने कार्यकाल मे मंग्पू क्षेत्र का भरपूर विकास कराने व साढ़े तीन साल तक विस्थापित जीवन के अन्तराल में भी चार साल तक जीटीए की कुर्सी में बैठकर राजनीति करने वालों ने मंग्पू मे एक भी काम नही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जीटीेए की कुर्सी का केवल निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया गया और दाíजलिंग पहाड़ के तमाम युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया गया। बेरोजगार युवाओको दुरुपयोग किया। मड्पु लाब्दा समष्टी सचिव बुद्ध कुमार थापाने स्वागत भाषण रखा। सभा को सोनादा महकमा अध्यक्ष प्रदीप मंगर, केन्द्रीय सागठनिक सचिव दिपेन माले, युमो केन्द्रीय समिति सदस्य अनमोल थापा, ट्रेड यूनियन केन्द्रीय समिति सदस्य रतन लामा , केन्द्रीय समिति सांगठनिक सचिव नर्बुजी लामा, सोनादा-कर्सियांग महकमा प्रमुख संयोजक सूरज छेत्री व अन्यमोर्चा प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

समष्टि सभापति शरण राई की अध्यक्षता में संपन्न सभा का संचालन लीला कुमार छेत्री, स्वरुप गुरुंग नेकिया था। सभा में केंद्रीय समिति सदस्य, कíसयांग महकमा समिति के सदस्य, समष्टि प्रतिनिधि, श्रमिक संगठन, विद्यार्थी मोर्चा, युवा मोर्चा, नारी मोर्चा एवं शाखा प्रशाखाके प्रतिनिधि समेत व्यापक रुप में मोर्चा समर्थक उपस्थित थे। सभा में विभिन्न दलों से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को समर्थन करनेका कार्यक्रम भि सम्पन्न हुई जिसमे गोरामुमो, भाजपा और नवगठित भारतीय गोर्खा प्रजातान्त्रिक मोर्चा से 150 सदस्य गोजमुमो मे शामिल हुए।

(फोटो: मंग्पू मे आयोजित गोजमुमो के सभा मे अध्यक्ष विमल गुरुंग के साथ विभिन्न दल से आए समर्थक )

-----------------

एनसीसी का दस दिवसीय शिविर शुरू

संसू.मिरिक : मंग्पू सरस्वती विद्यालय में एनसीसी ग्रुपके दस दिवसीय सीएटीसी शिविर की शुरूआत हुई।

मंग्पू सरस्वती विद्यालय में दाíजलिंग ग्रुप हेडक्वार्टर अन्तर्गत बंगाल बटालाईन एनसीसी दार्जीलिंग यूनिट द्वारा एस डब्लू/एसडि के लिए गत 5 से 14 सितंबर तक दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात हुवा है। उक्त एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में दाíजलिंग पहाड़ के कलेज और दो विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंशग्रहण किया। कर्नल एस.एस.बाली के नेतृत्व में शुरु सीएटीसी शिविर में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों लड़ाई के मैंदान में काम आने वाली तकनीक ,सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्तर विद्यालय हाजिर जवाबी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जब कि फुटबॉल,वालीबॉल और अन्य खेल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । मालूम हो कि, मंग्पु सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ने इसी वर्ष से एनसीसी में अन्तर्भुक्त होनेका अवसर प्राप्त किया था जब कि पहली बार दाíजलिंग जिले के विद्यालयों को लेकर प्रथम बार सीएसटीसी शिविर का अवसर सौभाग्य सरस्वती विद्यालय को प्राप्त हुआ। एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सिन्कोना बागान व्यवस्थापन और बागान निर्देशक डा.समुएल राई,कर्णल ए.एस.बाली, मंग्पूआउट पोस्ट प्रभारी बिजय थामी,वेटेरेन फुटबॉल क्लब मंग्पू और प्रशिक्षण शिविर में आए सम्पूर्ण अधिकारी के प्रति प्राध्यापिका चन्द्रकला राई ने आभार व्यक्त किया। । एनसीसी के सीएटीसी प्रशिक्षण शिविर में साउथ फील्ड कालेज,नार्थ प्वाइंट कालेज,घुम जोरबंग्लो कालेज,मिरिक कालेज कर्सियांग कालेज,सुनादह कालेज,कालेबुंग कालेज,दाíजलिंग कलेज और रेलिंग उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं मंगपू सरस्वती उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ।

(फोटो : मंग्पू मे आयोजित दस दिवसीय सीएटीसी शिविर में भाग लेते भाग लेते विभिन्न कालेज व विद्यालय एनसीसी कैडेट )

--

chat bot
आपका साथी