56 जरूरतमंदों को पुलिस ने दी सामग्री

जागरण संवाददाताकíसयाग कíसयाग पुलिस के तत्वावधान में मामरिंग तोर्योक में आयोजित एक कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 08:41 PM (IST)
56 जरूरतमंदों को पुलिस ने दी सामग्री
56 जरूरतमंदों को पुलिस ने दी सामग्री

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कíसयाग पुलिस के तत्वावधान में मामरिंग तोर्योक में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत कुल 56 जरूरतमंद लोगों को साड़ी,जंपर,लूंगी,ट्रैक सूट,जूते व चप्पल आदि कíसयाग थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज ने प्रदान की। कोरोना संक्रमण के महामारी बीच दशहरा के अवसर पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति कपड़े आदि से वंचित ना हो,इसके मद्दनेजर कíसयाग पुलिस ने पहल करते हुए जरूरतमंदों को विभिन्न सामग्री वितरित की। इंस्पेक्टर इंचार्ज ने इस दौरान लोगों से कोरोना के कहर बीच कोविड -19 के दिशा -निर्देश को सटीक तरीके से पालन करने व मास्क का अनिवार्य रूपसे प्रयोग करने का आह्वान भी किया। उन्होंने मानव तस्करी व बैंक में होनेवाली धोखाधड़ी से लोगों को बचने की सलाह भी दी।

-----------

चित्र परिचय: जरूरतमंदों को सामग्री प्रदान करती कर्सियांग पुलिस।

------------

---------------

------------------

----------------------

---------------------

--------------

कíसयाग पुलिस के तत्वावधान में मामरिंग तोर्योक में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत कुल 56 जरूरतमंद लोगों को साड़ी,जंपर,लूंगी,ट्रैक सूट,जूते व चप्पल आदि कíसयाग थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज ने प्रदान की। कोरोना संक्रमण के महामारी बीच दशहरा के अवसर पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति कपड़े आदि से वंचित ना हो,इसके मद्दनेजर कíसयाग पुलिस ने पहल करते हुए जरूरतमंदों को विभिन्न सामग्री वितरित की। इंस्पेक्टर इंचार्ज ने इस दौरान लोगों से कोरोना के कहर बीच कोविड -19 के दिशा -निर्देश को सटीक तरीके से पालन करने व मास्क का अनिवार्य रूपसे प्रयोग करने का आह्वान भी किया। उन्होंने मानव तस्करी व बैंक में होनेवाली धोखाधड़ी से लोगों को बचने की सलाह भी दी।

--------------

कíसयाग पुलिस के तत्वावधान में मामरिंग तोर्योक में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत कुल 56 जरूरतमंद लोगों को साड़ी,जंपर,लूंगी,ट्रैक सूट,जूते व चप्पल आदि कíसयाग थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज ने प्रदान की। कोरोना संक्रमण के महामारी बीच दशहरा के अवसर पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति कपड़े आदि से वंचित ना हो,इसके मद्दनेजर कíसयाग पुलिस ने पहल करते हुए जरूरतमंदों को विभिन्न सामग्री वितरित की। इंस्पेक्टर इंचार्ज ने इस दौरान लोगों से कोरोना के कहर बीच कोविड -19 के दिशा -निर्देश को सटीक तरीके से पालन करने व मास्क का अनिवार्य रूपसे प्रयोग करने का आह्वान भी किया। उन्होंने मानव तस्करी व बैंक में होनेवाली धोखाधड़ी से लोगों को बचने की सलाह भी दी।

chat bot
आपका साथी