पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतला में गुरुवार का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:39 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया गया याद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतला में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद किया गया। इस मौके पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए बीएसएएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी अधिकारी तथा जवान भी मौजूद थे।

बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1947 से लेकर अब तक बहादुर पुलिस कर्मियों ने आतंकवाद तथा देश विरोधी तत्वों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

बताया गया कि राष्ट्र की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए बलिदान को याद करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी पिछले एक साल के दौरान तीन अधिकारियों, सात अधीनस्थ अधिकारियों और 31 अन्य रैंकों सहित 41 बहादुर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। अपने संबोधन में आइजी रवि गाधी ने आगे कहा कि हमें गर्व है अपने बहादुर सीमा प्रहरियों पर जो अपने प्रियजनों को छोड़कर पूरी निष्ठा व लगन के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और मातृभूमि की सेवा के लिए किसी भी बलिदान के लिए ये जवान हमेशा तैयार रहते हैं।

chat bot
आपका साथी