वाहन चोरी मामले में पुलिस की छापेमारी

-ट्रक बरामदकिसी की नहीं हो पाई गिरफ्तारीएक से दो दिनों में बड़े राज का होगा पर्दाफाश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:19 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:19 AM (IST)
वाहन चोरी मामले में पुलिस की छापेमारी
वाहन चोरी मामले में पुलिस की छापेमारी

-ट्रक बरामद,किसी की नहीं हो पाई गिरफ्तारी,एक से दो दिनों में बड़े राज का होगा पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: वाहन चोरी मामले में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात प्रकाश नगर चाडाल मोड़ पर छापा मारकर चोरी के कई ट्रकों को बरामद किया है। हांलाकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की छापामारी से पहले ही सभी लोग फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों इस मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार इन ट्रकों को उत्तर प्रदेश और सिक्किम से चुरा कर लाया गया था। इस मामले में और भी ट्रकों की बरामदगी के साथ आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ट्रकों के साथ इसके कागजात को तैयार करने वाले गिरोह का भी पता लगाने में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस इलाके में कछ ट्रकों के खड़े होने की गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला के ट्रक चोरी के हैं। फिर क्या था देर शाम पुलिस की एक टीम ने धावा बोल दिया। वैसे जब तक पुलिस टीम वहां पहुंची तब तक ट्रक चोरी के आरोपी वहां से फरार हो गए थे। ---- -ट्रक बरामद,किसी की नहीं हो पाई गिरफ्तारी,एक से दो दिनों में बड़े राज का होगा पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: वाहन चोरी मामले में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात प्रकाश नगर चाडाल मोड़ पर छापा मारकर चोरी के कई ट्रकों को बरामद किया है। हांलाकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की छापामारी से पहले ही सभी लोग फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों इस मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार इन ट्रकों को उत्तर प्रदेश और सिक्किम से चुरा कर लाया गया था। इस मामले में और भी ट्रकों की बरामदगी के साथ आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ट्रकों के साथ इसके कागजात को तैयार करने वाले गिरोह का भी पता लगाने में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस इलाके में कछ ट्रकों के खड़े होने की गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला के ट्रक चोरी के हैं। फिर क्या था देर शाम पुलिस की एक टीम ने धावा बोल दिया। वैसे जब तक पुलिस टीम वहां पहुंची तब तक ट्रक चोरी के आरोपी वहां से फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी