सीवरेज के मेनहोल के आसपास गड़्ढ़े, मरम्मत कराई जाए

जागरण संवाददाता,कíसयाग: कíसयाग मोटर स्टैंड के सामने रेलवे लाइन के नजदीक रहे सीवरेज लाइन के मेनहोल के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:10 PM (IST)
सीवरेज के मेनहोल के आसपास गड़्ढ़े, मरम्मत कराई जाए
सीवरेज के मेनहोल के आसपास गड़्ढ़े, मरम्मत कराई जाए

जागरण संवाददाता,कíसयाग: कíसयाग मोटर स्टैंड के सामने रेलवे लाइन के नजदीक रहे सीवरेज लाइन के मेनहोल के इर्द -गिर्द काफी दिनों से गड़्ढ़ हैं। इसके कारण यहा से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके संदर्भ में कुछेक लोगों ने बताया कि इसी गड़्ढ़े के नजदीक कíसयाग - दाíजलिंग बीच आवागमन करने वाले टैक्सी वाहनों को रखकर बुकिंग करने हेतु प्रशासन की ओर से सिंडिकेट को अनुमति प्रदान किया गया है। इसलिए इस गड़्ढ़ों के कारण सिंडिकेट को भी काफी असुविधाएं होती है। वे सटीक तरीके से वाहनों को यहा बुकिंग के लिए नहीं रख पाते हैं।

उन्होंने कहा कि कíसयाग नगरपालिका की ओर से कíसयाग शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पहल आरंभ किया गया है। यह अच्छी बात है। इसको ध्यान में रखकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अस्तव्यस्त अवस्था में सीवरेज लाईन के नजदीक के ढ़ब्बू के गड़्ढ़ों को मरम्मत करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि इसे सटीक तरीके से मरम्मत करने का कार्य कर दिया जाये तो,वाहनों को यहा रखकर बुकिंग करने में आसानी होगी। इसके अलावा दुर्घटना से भी लोग बच सकते हैं। संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस पर विशेष रूपसे ध्यान देते हुए लोगों ने मरम्मत करने की माग भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से किया है।

(फोटो) मेनहोल के आसपास गढ्डे

---------------

कíसयाग मोटर स्टैंड के सामने रेलवे लाइन के नजदीक रहे सीवरेज लाइन के मेनहोल के इर्द -गिर्द काफी दिनों से गड़्ढ़ हैं। इसके कारण यहा से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके संदर्भ में कुछेक लोगों ने बताया कि इसी गड़्ढ़े के नजदीक कíसयाग - दाíजलिंग बीच आवागमन करने वाले टैक्सी वाहनों को रखकर बुकिंग करने हेतु प्रशासन की ओर से सिंडिकेट को अनुमति प्रदान किया गया है। इसलिए इस गड़्ढ़ों के कारण सिंडिकेट को भी काफी असुविधाएं होती है। वे सटीक तरीके से वाहनों को यहा बुकिंग के लिए नहीं रख पाते हैं।

उन्होंने कहा कि कíसयाग नगरपालिका की ओर से कíसयाग शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पहल आरंभ किया गया है। यह अच्छी बात है। इसको ध्यान में रखकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अस्तव्यस्त अवस्था में सीवरेज लाईन के नजदीक के ढ़ब्बू के गड़्ढ़ों को मरम्मत करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि इसे सटीक तरीके से मरम्मत करने का कार्य कर दिया जाये तो,वाहनों को यहा रखकर बुकिंग करने में आसानी होगी। इसके अलावा दुर्घटना से भी लोग बच सकते हैं। संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस पर विशेष रूपसे ध्यान देते हुए लोगों ने मरम्मत करने की माग भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से किया है।

chat bot
आपका साथी