फिर हथियार बरामद होने से पुलिस की नींद हराम

चिंता वाली बात -पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक और बदमाश को दबोचा -रिमांड पर लेकर पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:38 PM (IST)
फिर हथियार बरामद होने से पुलिस की नींद हराम
फिर हथियार बरामद होने से पुलिस की नींद हराम

चिंता वाली बात

-पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक और बदमाश को दबोचा

-रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चुनाव के इस माहौल में एक के बाद एक आग्नेयास्त्र बरामद होने से प्रशासन की नींद हराम है। गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना अंतर्गत आसिघर चौकी की टीम ने आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम बाप्पा सरकार (27) बताया गया है। आरोपित को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गसर। सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपित को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड पर उससे पूछताछ करेगी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीते रविवार की देर रात आसिघर चौकी की प्लेन क्लॉथ पुलिस टीम ने फक्दोईबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर बाप्पा सरकार को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से एक देशी कंट्टा और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया।

कुछ खास बातें

1.बीते शनिवार की रात भी भक्ति नगर और असिघर चौकी की पुलिस ने दो अलग-अलग अभियान चलाकर तीन आग्नेयास्त्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

2.दोनों अभियान में एक-एक गाड़ी भी जब्त की गई। पुलिस गाड़ी मालिकों का भी पता लगा रही है।

3.भक्ति नगर थाना पुलिस की मानें तो यह सभी हथियार मालदा की तरफ से सिलीगुड़ी भेजे जा रहे हैं। 4.आग्नेयास्त्र तस्कर गिरोह के सरगना का मालदा में डेरा जमाने की संभावना पुलिस जता रही है।

5. पड़ोसी राज्य बिहार से भी आग्नेयास्त्र सप्लाई किए जाने की संभावना प्रबल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

6.इस मामले में बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालदा पुलिस से ही आवश्यकता पड़ने पर मदद ली जाएगी।

7.चुनाव से पहले इस प्रकार हथियारों की बरामदगी काफी चिंता करने वाली है। पुलिस सभी दिशा से मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी