सिलीगुड़ी में भी पेट्रोल में लगी आग, कीमत 90.51 रुपये लीटर

जागरण विशेष -मूल्यवृद्धि जारी रही तो एक महीने में सौ के पार -कोराना काल में अतिरिक्त सेस लगने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:41 PM (IST)
सिलीगुड़ी में भी पेट्रोल में लगी आग, कीमत 90.51 रुपये लीटर
सिलीगुड़ी में भी पेट्रोल में लगी आग, कीमत 90.51 रुपये लीटर

जागरण विशेष

-मूल्यवृद्धि जारी रही तो एक महीने में सौ के पार

-कोराना काल में अतिरिक्त सेस लगने से बिगड़ी स्थिति

-हर वर्ग के लोग हो रहे हैं काफी परेशान महंगाई की मार

-एकदम लगातार, हर दिन औसतन 25-30 पैसे की वृद्धि के साथ 10 दिनों में 2.23 रुपये बढ़ा पेट्रोल का दाम

-अतिरिक्त सेस हटा दे सरकार तो 70 रुपये लीटर हो जाए पेट्रोल और लोगों को मिले बड़ी राहत इरफान-ए-आजम, सिलीगुड़ी : 'एई पथ जुदी ना शेष हय.. तबे कैमोन होतो ब-लो तो..' (ये रास्ता गर खत्म न हो.. तब कैसा होता बोलो तो..)। अपने जमाने की मशहूर बांग्ला फिल्म 'सप्तपदी' का यह रोमांटिक गाना आजकल बहुत वायरल हो रहा है। यह गाना कुछ ऐसा फिल्माया गया है कि अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता उत्तम कुमार मोटर साइकिल चला रहे हैं, उनके पीछे उनकी प्रेमिका अभिनेत्री बैठी है। वे दोनों प्यार में मगन हसीन रास्ते के सफर पर चले जा रहे हैं.. चले जा रहे हैं.. और यह गाना गुनगुना रहे हैं। तब, मोहब्बत का पर्याय रहा यह गाना अब लोगों के लिए भड़ास निकालने का माध्यम बन गया है। पेट्रोल की बेलगाम कीमत पर भड़ास निकालते हुए लोग इस गाने पर एक से एक मीम बना रहे हैं व शेयर कर रहे हैं। ऐसे मीम खूब वायरल भी हो रहे हैं। इन मीम में उपरोक्त गाने का उल्लेख करते हुए आगे पंच मारा जा रहा है कि 'जुदी तेलेर दाम तोर बाबा दितो.. तबे भालो होतो..' (यदि तेल का दाम तुम्हारे पिता देते.. तब अच्छा होता)। वहीं, कुछ मीम में यह पंच है कि 'तेलेर दाम जानिश ना रे भाई.. ताई' (तेल का दाम नहीं जानते हो भाई.. इसीलिए)। ऐसे ही एक से एक मीम लोगों के मन की भड़ास को दर्शा रहे हैं।

खैर, यह सही भी है कि आज पेट्रोल की कीमत जितनी बेलगाम है उतनी इतिहास में कभी भी नहीं रही। अब देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पेट्रोल की कीमत 90 रुपये लीटर से कम हो। कहीं-कहीं तो इसने 100 के आंकड़े को भी छू लिया है या छूने को बेताब है। इससे पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी शहर भी अछूता नहीं है। वर्तमान फरवरी महीने के ही बीते 10 दिनों की बातें करें तो औसतन 25 से 30 पैसे प्रतिदिन की वृद्धि के साथ 2.23 रुपये बढ़ कर पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 90.51 रुपये हो गया है। यही रफ्तार रही तो वह दिन दूर नहीं जब यह शतक भी लगा बैठे यानी 100 रुपये प्रति लीटर हो जाए। आखिर ऐसा क्यों है?

यह है आग लगने की वजह

पेट्रोल के दाम में लगातार आग लगी जा रही है। आखिर, इसकी वजह क्या है? इस बारे में नॉर्थ बंगाल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज तमाखूवाला कहते हैं कि इसकी सबसे बड़ी वजह केंद्र सरकार द्वारा सेस न हटाया जाना है। कोरोना महामारी के चलते मार्च महीने में जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत धड़ाम से गिर कर 20-25 डॉलर प्रति बैरल हो गई और दुनिया भर में पेट्रोल एकदम सस्ता हो गया। यहां तक कि खाड़ी देशों में पेट्रोल की कीमत इतनी गिर गई कि पानी की कीमत उससे महंगी थी। तब, भारत सरकार ने देश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में अतिरिक्त 25 रुपये सेस लगा दिया। उस समय यह फैसला सही था। क्योंकि, दर को एकदम पानी-मिट्टी के भाव गिर जाने देना भी सही नहीं था। मगर, अब जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ कर 60-62 डॉलर प्रति बैरल हो गई है तब भी भारत सरकार उस अतिरिक्त 25 रुपये सेस को बरकरार रखे हुए है। अब तो अविलंब सेस हटा देना चाहिए। मगर, केंद्र सरकार सेस हटा नहीं रही है। इसीलिए पेट्रोल की कीमत में आग लगी हुई है। आज के आज यदि केंद्र सरकार अतिरिक्त 25 रुपये सेस में से 20 रुपये सेस भी कम कर दे तो पेट्रोल की कीमत सीधे 90 से घट कर 70 रुपये लीटर हो जाएगी।

और भी हैं कई वजहें

मनोज तमाखूवाला बताते हैं कि पेट्रोल के महंगा होने की और भी वजहें हैं। जैसे, अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आज के महंगे दर की तुलना में भी देखें तो सरकारी टैक्स से इतर तमाम लागत-खर्चो के बाद भी पेट्रोल की कीमत लगभग 30-32 रुपये लीटर ही पड़ेगी। इसमें ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट व डीलर का ढाई से साढ़े तीन प्रतिशत कमीशन सब कुछ शामिल है। इसके बावजूद पेट्रोल 90 रुपये लीटर से ऊपर है। क्योंकि, केंद्र सरकार क्रूड इंपोर्ट में एक्साइज लगाती है। फिर, पाईपलाईन सप्लाई में भी केंद्र सरकार का एक्साइज लगा है। फिर, अतिरिक्त 25 रुपये सेस है। फिर, 25 प्रतिशत टैक्स राज्य सरकार भी लेती है। सबसे ज्यादा केंद्र सरकार के टैक्स व सेस हैं। उसके बाद राज्य सरकारों के भी टैक्स हैं। इसीलिए 30-32 रुपये प्रति लीटर लागत वाला पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है।

बॉक्स

दिन -------- मूल्य ---- वृद्धि

17 फरवरी 2021 - 90.51 रुपये - (=0.27 रुपये)

16 फरवरी 2021 - 90.51 रुपये - (+0.27 रुपये)

15 फरवरी 2021 - 90.24 रुपये - (+0.25 रुपये)

14 फरवरी 2021 - 89.99 रुपये - (+0.29 रुपये)

13 फरवरी 2021 - 89.71 रुपये - (+0.24 रुपये)

12 फरवरी 2021 - 89.42 रुपये - (+0.28 रुपये)

11 फरवरी 2021 - 89.14 रुपये - (+0.24 रुपये)

10 फरवरी 2021 - 88.90 रुपये - (+0.29 रुपये)

09 फरवरी 2021 - 88.61 रुपये - (+0.33 रुपये)

08 फरवरी 2021 - 88.28 रुपये

07 फरवरी 2021 - 88.28 रुपये

chat bot
आपका साथी