तराई ब्लड बैंक में पे-वैक्सीन सेंटर शुरू

- पहले ही दिन 94 लोगों का दी गई पे-वैक्सीन जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:44 PM (IST)
तराई ब्लड बैंक में पे-वैक्सीन सेंटर शुरू
तराई ब्लड बैंक में पे-वैक्सीन सेंटर शुरू

- पहले ही दिन 94 लोगों का दी गई पे-वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : तराई ब्लड बैंक में राज्य सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन सेंटर खोला गया था। जहां पर फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड वैक्सीन दी गई। इसी क्रम में अब ब्लड बैंक को पे-वैक्सीन कर दिया गया है। जिसमें एक वैक्सीन की कीमत 250 रुपये है। चूंकि ये वैक्सीन दो बार लगाई जाती है इस तरह से व्यक्ति पर पांच सौ रुपये का खर्च आता है। हालांकि इसके लिए आपको शर्तो का पालन करना आवश्यक है। इसके लिए सीनियर सिटीजन होना आवश्यक है। वहीं कोविन एप या फिर आरोग्य सेतु के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। उसके लिए एक तारीख दे दी जाएगी उस दिन वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर जाना पड़ेगा। इस बारे में ब्लड बैंक की ओर से जानकारी देते हुए सुशील बाजला ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से फ्रंटलाइन वर्करों को ये वैक्सीन दी जा रही थी। लगभग छह सौ फ्रंटलाइन वर्कर को ये वैक्सीन दी गई है। 28 फरवरी तक ये सेवा दी गई। उसके उपरांत पे- वैक्सीन की शुरूआत गुरुवार से कर दी गई है। पहले ही दिन 94 लोगों का वैक्सीन दी गई। सीनियर सीटिजन को तो ये वैक्सीन दी जाएगी ही इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष के लोगों को अगर उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या है तो वे डाक्टर से इस बारे में सार्टिफिकेट लेकर आएं तो वैक्सीन दी जा सकती है। इसके साथ भी अन्य कई शर्ते जुड़ी हुई है जिनका पालन करना अनिवार्य है। इस समय अन्य कई सेंटरों पर सरकार की ओर से भी वैक्सीन दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी