पौष पूíणमा आज, कल से शुरू होगा कल्पवास

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पौष पूíणमा कल यानी कि 28 जनवरी 2021 गुरुवार को है। हिंदू धर्म में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:03 PM (IST)
पौष पूíणमा आज, कल से शुरू होगा कल्पवास
पौष पूíणमा आज, कल से शुरू होगा कल्पवास

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

पौष पूíणमा कल यानी कि 28 जनवरी 2021, गुरुवार को है। हिंदू धर्म में पूíणमा तिथि का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन संगम किनारे कल्पवास करने, व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है। इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का खास महत्व है। पौष पूíणमा पर इस बार इस बार गुरु पुण्य का योग बन रहा है। आचार्य पंडित यशोधर झा ने बताया कि शास्त्र में दिन को काफी शुभ माना जाता है। पूíणमा तिथि 28 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को 01 बजकर 18 मिनट से आरंभ होकर 29 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगीपौष पूíणमा पर गुरु पुण्य योग, प्रीति योग, शुभ योग और स्वार्थसिद्धि अमृत योग बन रहा है। शुभ फलों के योग से समस्त कार्य सिद्ध होता है। सावकि जीवन शैली इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सक राज धवल सिंह

के अनुसार कल्पवास का प्रभाव व्यक्ति के दिल और दिमाग पर भी पड़ता है। इससे व्यक्ति को मानसिक ऊर्जा मिलती है। साथ ही संयमित, सादगीपूर्ण और सावकि जीवन शैली से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। एक माह तक चलने वाले कल्पवास में सामाजिक सरोकार भी बढ़ जाता है। जान पहचान बढ़ने से पारिवारिक वातावरण तैयार हो जाता है। ------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

पौष पूíणमा कल यानी कि 28 जनवरी 2021, गुरुवार को है। हिंदू धर्म में पूíणमा तिथि का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन संगम किनारे कल्पवास करने, व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है। इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का खास महत्व है। पौष पूíणमा पर इस बार इस बार गुरु पुण्य का योग बन रहा है। आचार्य पंडित यशोधर झा ने बताया कि शास्त्र में दिन को काफी शुभ माना जाता है। पूíणमा तिथि 28 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को 01 बजकर 18 मिनट से आरंभ होकर 29 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगीपौष पूíणमा पर गुरु पुण्य योग, प्रीति योग, शुभ योग और स्वार्थसिद्धि अमृत योग बन रहा है। शुभ फलों के योग से समस्त कार्य सिद्ध होता है। सावकि जीवन शैली इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सक राज धवल सिंह

के अनुसार कल्पवास का प्रभाव व्यक्ति के दिल और दिमाग पर भी पड़ता है। इससे व्यक्ति को मानसिक ऊर्जा मिलती है। साथ ही संयमित, सादगीपूर्ण और सावकि जीवन शैली से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। एक माह तक चलने वाले कल्पवास में सामाजिक सरोकार भी बढ़ जाता है। जान पहचान बढ़ने से पारिवारिक वातावरण तैयार हो जाता है।

chat bot
आपका साथी