पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू

जागरण संवाददाताकíसयाग कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में हो रही पानी के समस्याओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:47 PM (IST)
पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू
पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में हो रही पानी के समस्याओं से नगरवासी परेशान रहते हैं। कारण रिजर्वर टैंक से तकरीबन 17 किलोमीटर दूर पानी की कई प्राकृतिक श्रोत है। कíसयाग क्षेत्र में पानी देखरेख व वितरण करने की जिम्मेदारी कíसयाग नगरपालिका व पीएचई विभाग की है।

इसकी जानकारी देते हुए कíसयाग नगरपालिका के पानी विभागीय प्रभारी सुवास प्रधान ने बताया कि पानी रिजर्वर टैंक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचई विभाग की व रिजर्वर टैंक से नगरपालिका क्षेत्र में पानी वितरण करने की जिम्मेदारी कíसयाग नगरपालिका की है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के कई पानी की श्रोतों में पानी की अभाव रहने के बावजूद पानी की पाइप लाइन तक जैसे - तैसे पीएचई विभागीय कर्मचारी पानी डालने का कार्य कर रहे हैं। परंतु इसी बीच कुछेक असमाजिक तत्वों द्वारा मेनलाइन के पाइप को छेदकर पानी चोरी करने जैसे कथित कार्य करने से रिजर्वर टैंक तक पानी पहुंचने में कठिनाईया होने लगी है।फलस्वरूप पानी वितरण प्रणाली में असुविधाएं हो रही है।

उन्होंने बताया कि सेंट हेलेंस स्थित रिजर्वर टैंक से विगत 8 दिन से सटीक तरीके से पानी वितरण नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार दुíवन डाडा स्थित ईगल क्र्याग रिजर्वर टैंक से नगरपालिका क्षेत्र के कुल 6 वार्डो में विगत 9 दिन से आवश्यकता अनुरूप पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसलिए जनमानस द्वारा पानी को लेकर भोगी जा रहे विविध समस्यायों को ध्यान में रखकर असमाजिक तत्वों द्वारा अस्तव्यस्त किये गये पानी की पाइप लाइन की मरम्मत करने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रास्ते में रहे मेनलाइन के पाइप लाइन को तोड़फोड़ करनेवाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करना नितात जरूरी है।

------------

दो फोटो:

चित्र परिचय: पाइप लाइन की मरम्मत में जुटे कर्मी।

chat bot
आपका साथी