चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल हुए 49 प्रतियोगी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:43 PM (IST)
चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल हुए 49 प्रतियोगी
चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल हुए 49 प्रतियोगी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के पीस पोस्टर कंटेस्ट के तहत मॉडल हाई स्कूल गुरुंगबस्ती के प्रागण में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 11 से 13 वर्ष की आयु के 49 नन्हें चित्रकारों ने अपनी भावनाओं को कैनवास पर उकेरा। निर्णायक मंडल में शामिल पूजा शर्मा व मिथुन राय ने बहुत ही सोच-विचार के बाद अपना निर्णय दिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सोनम प्रसाद को मिला। द्वितीय पुरस्कार चिराग प्रधान एवं तृतीय पुरस्कार मेघना सरकार को दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एस एस अग्रवाल ने भरपूर सहयोग दिया। लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई के सुरेश धानोठीवाल और विनय नागिया उपस्थित हुए। अध्यक्ष रितु बंसल ने बताया कि सभी नन्हें कलाकारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक जुली गिदड़ा,ं सरिता धानोठीवाल,उपाध्यक्ष मोना अग्रवाल, सचिव सीमा मित्रुका, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल, नितु नागिया, रेणु सिहंल, जनसंपर्क अधिकारी भारती बिहानी की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी