हमारी सरकार का उद्देश्य समानता लाना: पीएस गोले

सीएम गोले ने बेरोजगारों को सौंपे वाहन सिलीगुड़ी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा का उद्देश्य सिक्किम मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 10:00 PM (IST)
हमारी सरकार का उद्देश्य समानता लाना: पीएस गोले
हमारी सरकार का उद्देश्य समानता लाना: पीएस गोले

सीएम गोले ने बेरोजगारों को सौंपे वाहन

सिलीगुड़ी: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा का उद्देश्य सिक्किम में समानता लाना है। किसी भी तरह की खाई नहीं रखना है। यह मंतव्य सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले ने रविवार को गंगटोक स्थित सम्मान भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसकेएम के निष्ठावान कार्यकर्ताओं व बेरोजगार युवाओं के बीच 28 वाहनों की चाबी सौंपते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई खुशी हो रही उक्त वाहनों को टैक्सियों के रूप में पार्टी के पदाधिकारी इस्तेमाल करेंगे। इससे बेरोजगार युवाओं को एक ओर रोजगार उपलब्ध होगा तो वहीं उक्त वाहनों की खरीद युवा विकास कोष से किए जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री पीएस गोले ने कहा कि कार्यक्रम में सिक्किम राज्य से आए विभिन्न व्यक्तियों को 400 नियुक्ति आदेश एवं अनेक छात्रवृत्तिया भी वितरित प्रदान की गईं। हमारी सरकार का उद्देश्य समाज में समानता लाना है और इसके माध्यम से हम मानते हैं कि कमजोर वर्ग के लोगों को अपने जीवन को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों को नियुक्ति आदेश मिला है, वे पूरी निष्ठाके साथ अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। पहले, हमने व्यक्तियों को विभिन्न कार्य आदेश वितरित किए थे और आत्मनिर्भर होने की दिशा में लोगों की सहायता करना जारी रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान, मैंने ड्राइवर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन की भी घोषणा की, जिसका अपना अलग बजट होगा और हमारे गुरुजी को विभिन्न सहायता प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कुछ विशेष सुविधाएं बढ़ेंगी जिनमें स्वतंत्र सिक्किम टेलीकॉम भी है। यह सिक्किम में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट लìनग के क्षेत्रों को लाभान्वित करेगा और सरकारी और निजी सेवाओं के समान रूप से डिजिटलीकरण के लिए एक मार्ग स्थापित करने में सहायता करेगा। इसके अलावा, मैंने यह भी घोषणा की कि हम प्राथमिक स्तर से कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत करेंगे।

chat bot
आपका साथी