भागोप्रनाशक्ति का संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित

42 सदस्यों को विविध इलाकों के लिए पद्भार सौंपा गया ------------ जागरण संवाददाताकíसयाग कíस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST)
भागोप्रनाशक्ति का संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित
भागोप्रनाशक्ति का संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित

42 सदस्यों को विविध इलाकों के लिए पद्भार सौंपा गया

------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कíसयाग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति के तत्वावधान में संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा की विशेष रुप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में दाíजलिंग,कालिम्पोंग,मिरिक,कíसयाग आदि क्षेत्र से आये प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति की केन्द्रीय समिति को विस्तार किया गया।

इसके तहत कुल 42 सदस्यों को विविध इलाकों के लिए पद्भार सौंपा गया। पदाधिकारियों में अध्यक्ष छिरिंग दाहाल, उपाध्यक्ष क्रमश? तारा लोहार लेप्चा (कालिम्पोंग ),प्रतिभा राई (दाíजलिंग )व मैया ठकुरी (कíसयाग ),महासचिव प्रतिभा कुमाई (कालिम्पोंग),उप-महासचिव क्रमश? चन्द्रकला राई (मंग्पू),डा. साग्मू लेप्चा (दाíजलिंग )व कल्पना प्रधान (कíसयाग ),लिल्ली ओझा छेत्री व उषा किरण तामंग दोनों को कíसयाग से कोषाध्यक्ष का पद्भार सुपुर्द किया गया।

इसके अलावा प्रमुख प्रवक्ता आशा मुखिया लामा (कíसयाग ),प्रचार -प्रसार सचिव सपना छेत्री(दाíजलिंग ),सागठनिक सचिव क्रमश: प्रभा छेत्री (कíसयाग),कल्पना तामंग(कालिम्पोंग) लक्ष्मी छेत्री (दाíजलिंग ) व विनिता खंबू राई (दाíजलिंग ),केन्द्रीय कार्यालय सचिव पासाग अग्रवाल (दाíजलिंग ) को चयन किया गया। 25 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्यों के रूपमें चयन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ के चíचत गायिका डेजी बराईली व केन्द्रीय समिति के सदस्य चंदन लम्जेल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विविध कलाकारों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुति भी की गई।

-----------

चित्र परिचय: भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक नारी शक्ति संगठन की बैठक में मौजूद पार्टीजन।

--------------

--------------

---------------

कार्यक्रम में दाíजलिंग,कालिम्पोंग,मिरिक,कíसयाग आदि क्षेत्र से आये प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति की केन्द्रीय समिति को विस्तार किया गया।

इसके तहत कुल 42 सदस्यों को विविध इलाकों के लिए पद्भार सौंपा गया। पदाधिकारियों में अध्यक्ष छिरिंग दाहाल, उपाध्यक्ष क्रमश? तारा लोहार लेप्चा (कालिम्पोंग ),प्रतिभा राई (दाíजलिंग )व मैया ठकुरी (कíसयाग ),महासचिव प्रतिभा कुमाई (कालिम्पोंग),उप-महासचिव क्रमश? चन्द्रकला राई (मंग्पू),डा. साग्मू लेप्चा (दाíजलिंग )व कल्पना प्रधान (कíसयाग ),लिल्ली ओझा छेत्री व उषा किरण तामंग दोनों को कíसयाग से कोषाध्यक्ष का पद्भार सुपुर्द किया गया।

इसके अलावा प्रमुख प्रवक्ता आशा मुखिया लामा (कíसयाग ),प्रचार -प्रसार सचिव सपना छेत्री(दाíजलिंग ),सागठनिक सचिव क्रमश? प्रभा छेत्री (कíसयाग),कल्पना तामंग(कालिम्पोंग) लक्ष्मी छेत्री (दाíजलिंग ) व विनिता खंबू राई (दाíजलिंग ),केन्द्रीय कार्यालय सचिव पासाग अग्रवाल (दाíजलिंग ) को चयन किया गया। 25 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्यों के रूपमें चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी