अंगदान के लिए आगे आएं लोग-अनिल कुमार

अंगदान महादान -सीआरपीएफ गु्रप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित -प्रोत्साहित करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:42 PM (IST)
अंगदान के लिए आगे आएं लोग-अनिल कुमार
अंगदान के लिए आगे आएं लोग-अनिल कुमार

अंगदान महादान

-सीआरपीएफ गु्रप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

-प्रोत्साहित करने के लिए निकाली गई साइकिल रैली जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: समूह केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सिलीगुड़ी के कैंप परिसर में अंगदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें समूह केन्द्र, रेंज कार्यालय एवं केन्द्रीय हथियार भण्डार-तीन, सीआरपीएफ के अधिकारियों,काíमकों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने शामिल होकर इस जागरुकता अभियान को सफल बनाया। इस साइकिल रैली में अनिल कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, सिलीगुड़ी एवं कावा अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी मिश्रा स्वयं शामिल होकर अंगदान के प्रति साइकिल रैली में शामिल हुए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया। सभी को अंगदान के विषय में जानकारी दी गई एवं इसके लिए प्रेरित किया गया ।

इसी क्रम में कैंप परिसर के परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य मृत्यु के बाद अपने अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि ईश्वर जीवनदाता है, लेकिन हम भी अंगदाता बनकर किसी व्यक्ति, किसी परिवार को जीवनदान दे सकते हैं। अंगदान में अंगदाता के अंगो जैसे हृदय, लीवर, गुर्दे, आत, फेफड़े और अग्नाशय आदि का दान उसके जीवन में अथवा मृत्यु के पश्चात जरूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है। जिससे किसी व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है । अंगदान को महादान कहा जाता है। अंगदान करने के पश्चात आप अपने मृत्यु के बाद भी इस दुनियां में रहते हैं। एक दाता कई जरुरतमंदों की जान बचा सकता है। मौत के बाद भी अगर आप किसी के काम आ सकें तो इससे बढ़यिा और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा आप खुद भी अंगदान करें और दूसरों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी