तामांग भाइयों का उद्धार तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती: आरिफ खान

जागरण संवाददाताकíसयाग हाल ही में गठित हिल तृणमूल काग्रेस तामांग एसोसिएशन के तत्वावधान में छ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:21 PM (IST)
तामांग भाइयों का उद्धार तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती: आरिफ खान
तामांग भाइयों का उद्धार तृणमूल कांग्रेस ही कर सकती: आरिफ खान

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

हाल ही में गठित हिल तृणमूल काग्रेस तामांग एसोसिएशन के तत्वावधान में छह माइल स्थित एक होटल में सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता गोविंद तामांग ने की।

सभा में प्रमुख अतिथि के रूपमें उपस्थित तृणमूल काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आरिफ खान ने कहा कि तामांग भाइयों का उद्धार एक मात्र हिल तृणमूल काग्रेस तामंग एसोसिएशन से ही हो सकता है। इस एसोसिएशन का गठन राज्यसभा सासद व दाíजलिंग,कालिम्पोंग जिले की हिल तृणमूल काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शाता छेत्री व दाíजलिंग,कालिम्पोंग जिले की हिल तृणमूल काग्रेस पार्टी के चेयरमैन एल. बी. राई की अनुमति व स्वीकृति लेकर किया गया है। उन्होंने बताया कि तामांग जाति द्वारा भोगी जा रहे विविध समस्यायों को समाधान करने के पक्ष में शाता छेत्री व एल. बी. राई ने राज्य के विविध मंत्रियों से पत्राचार भी किया है।

सभा में उपस्थित छह माइल,मंग्पू,तकदाह,टिस्टा वैली आदि के लोगों के बीच इस एसोसिएशन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विविध इलाकों से संयोजक भी नियुक्त किया गया।

इस क्रम में मंग्पू क्षेत्र से रूपेश तामांग,टिस्टा वैली - तकदाह समष्टि से फूर्बा तामांग व तकदाह चाय बागान क्षेत्र से गोविंद तामांग को क्रमश:संयोजक बनाया गया। इस आशय की जानकारी हिल तृणमूल काग्रेस तामांग एसोसिएशन के सचिव दावा लामा ने दी।

--------------

----------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

हाल ही में गठित हिल तृणमूल काग्रेस तामांग एसोसिएशन के तत्वावधान में छह माइल स्थित एक होटल में सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता गोविंद तामांग ने की।

सभा में प्रमुख अतिथि के रूपमें उपस्थित तृणमूल काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आरिफ खान ने कहा कि तामांग संतान का उद्धार एक मात्र हिल तृणमूल काग्रेस तामंग एसोसिएशन से ही हो सकता है। इस एसोसिएशन का गठन राज्यसभा सासद व दाíजलिंग,कालिम्पोंग जिले की हिल तृणमूल काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शाता छेत्री व दाíजलिंग,कालिम्पोंग जिले की हिल तृणमूल काग्रेस पार्टी के चेयरमैन एल. बी. राई की अनुमति व स्वीकृति लेकर किया गया है। उन्होंने बताया कि तामांग जाति द्वारा भोगी जा रहे विविध समस्यायों को समाधान करने के पक्ष में शाता छेत्री व एल. बी. राई ने राज्य के विविध मंत्रियों से पत्राचार भी किया है।

सभा में उपस्थित छह माइल,मंग्पू,तकदाह,टिस्टा वैली आदि के लोगों के बीच इस एसोसिएशन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विविध इलाकों से संयोजक भी नियुक्त किया गया।

इस क्रम में मंग्पू क्षेत्र से रूपेश तामांग,टिस्टा वैली - तकदाह समष्टि से फूर्बा तामांग व तकदाह चाय बागान क्षेत्र से गोविंद तामांग को क्रमश:संयोजक बनाया गया। इस आशय की जानकारी हिल तृणमूल काग्रेस तामांग एसोसिएशन के सचिव दावा लामा ने दी।

chat bot
आपका साथी