12 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर संपन्न

जागरण संवाददातासिलीगुड़ीहर रोग को अब तोड़ना है योग से नाता जोड़ना है। सबको निरोग रहने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:58 PM (IST)
12 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर संपन्न
12 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर संपन्न

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:हर रोग को अब तोड़ना है योग से नाता जोड़ना है। सबको निरोग रहने के लिए योग करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित 12 दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर के समापन पर पर यह बातें महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कही। 12 दिनों तक लगातार प्रात: 6.30 से 7.30 तक आयोजित यह शिविर बहुत ही सफल रहा।

इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए संगठन के जोन चेयरमैन बजरंग सेठिया ने कहा क ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से आयोजित इस शिविर का आगाज जितना शानदार था उतना ही शानदार उसका समापन। शिविर से जुड़े हमारे सभी योग गुरुओं का हमें अभूतपूर्व मार्गदर्शन मिला। 12 दिवसीय कार्यक्रम के शानदार आयोजन में हेमा जैन, डॉक्टर रश्मि सारस्वत, अलका जैन एवं संदीप डागी ने बखूबी अपना योगदान दिया। संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शाति कुमार जैन एवं महासचिव अनिल जैन की परिकल्पना को कार्यान्वित करने में जो समय, सोच एवं रचनात्मकता दिखाई है वह काबिले तारीफ है। इन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को योग को निरंतर अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को व्यायाम के साथ साथ ध्यान, पारव योगा, चैयर योगा आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। योग शिविर को सफलतम ऊंचाई तक पहुंचाने में योग गुरु स्वाति तोमर, डॉ सोनिया पाठक, सुरेखा पुनमिया, पारस्वर दुगड़, पूनम बोदावाला, सीए राजेश अग्रवाल सहित डॉ सोनम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। समापन सत्र में सभी योग गुरुओं का आभार और सम्मान किया गया। इस शिविर में प्रतिदिन लगभग 500 लोगों ने भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी