ंसिम सत्यापन के नाम पर खाते से उड़ गए 37 हजार

-एक युवती हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार -साइबर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत -फोन पर बात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:52 PM (IST)
ंसिम सत्यापन के नाम पर खाते से उड़ गए 37 हजार
ंसिम सत्यापन के नाम पर खाते से उड़ गए 37 हजार

-एक युवती हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार

-साइबर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

-फोन पर बात करने के दौरान ही खाता हुआ खाली

-बैंक ने किसी भी प्रकार की मदद से किया इंकार जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नए मोबाइल फोन सिम कार्ड का सत्यापन कराते-कराते बैंक खाते से 37 हजार रुपये गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्चर्यजनक यह घटना एक युवती के साथ हुई है। शनिवार शाम उस युवती ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अधीन साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच का भरोसा दिया है।

साइबर लूट की इस अनोखी घटना की शिकार युवती का नाम पायल साहा है। वह फूलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के पास रहती है। युवती ने बताया कि जिओ का एक नया सिम कार्ड खरीदा। कुछ घंटे बाद उस नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिओ कस्टमर केयर का रिप्रजेन्टेटिव बताकर सिम वेरीफिकेशन की बात कही। पहले उसने आधार व वोटर कार्ड की जानकारी ली। इसके बाद धीरे-धीरे बातों में फंसा कर बैंक अकाउंट डिटेल भी लिया। दूसरी ओर युवती को जरा भी नहीं लगा रहा था कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है। फोन करने वाले ने बातों ही बातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आए ओटीपी की जानकारी भी ले ली। फोन पर बात करने के कुछ समय बाद युवती के बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पांच मैसेज आए। मैसेज के मुताबिक कुल 37 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए गए। मैसेज देखते ही युवती के होश उड़ गए। उसने अपने घर वालों को जानकारी दी। फिर बैंक पहुंच कर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बैंक ने इस मामले में अपना हाथ खड़ा लिया। उसके बाद इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी