ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान

-दीपावली पर हर ओर फिशिंग और विशिंग का जाल -झांसे में आए तो बैंक अकाउंट होगा खाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:55 PM (IST)
ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान
ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान

-दीपावली पर हर ओर फिशिंग और विशिंग का जाल

-झांसे में आए तो बैंक अकाउंट होगा खाली

-पुलिस अधिकारियों ने दी सतर्क रहने की सलाह

-एनआरसी के नाम पर भी भेजे जा रहे हैं एसएमएस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : इन दिनों दीपावली के साथ ही एनआरसी के नाम पर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को कई प्रकार के संदेश आ रहे हैं। इसके माध्यम से ऑनलाइन ठगी गिरोह के लोग चूना लगाने की तैयारी में हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। यह कहना है डीसीपी इंदिरा मुखर्जी और दार्जिलिंग के ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त का। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार ठग सोने की चूड़ियों को दो गुना करने, दीपावली के मौके पर गहनों को साफ करने के लालच या अन्य प्रलोभन देकर ठगते हैं, उसी प्रकार ऑनलाइन ठगी भी की जाती है। इस ऑनलाइन ठगी को फिसिग, विशिग व स्मेसिग तकनीक कहते हैं। इन्होंने बताया कि ठगी करने वाले उपभोक्ताओं को एसएमएस, फोन कॉल अथवा ई-मेल कर लाखों-करोड़ों रुपये की लॉटरी निकलने की बात करते हैं। आपको वह बगैर किसी दस्तावेज के लोन देने का भी झांसा दे सकते हैं। कई उपभोक्ता उनकी बातों को सच मान कर जाल में फंस जाते हैं। ऐसे लोग ठग के द्वारा दिए फोन नंबर पर बात कर, मैसेज अथवा मेल पर आए लिक पर क्लिक कर फंसते हैं। उपभोक्ता वेरीफिकेशन के नाम पर अपनी एकाउंट संबंधी डिटेल, एटीएम नंबर, पिन कोड, सीवीवी कोड व व्यक्तिगत जानकारी दे देते हैं। उसके बाद ठग उनके खाते से धनराशि उड़ा लेते हैं। इस प्रकार बैंक खाता धारक ठगी का शिकार हो जाता है। इस प्रकार उपभोक्ता को लालच देने वाले मैसेजेज को इग्नोर करना चाहिए। इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल या संबंधित थाने में देनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं करनी चाहिए। सूचना के आधार पर पुलिस अपना काम करेगी और निश्चित ही इस मामले के आरोपी तक पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी