ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ धराया

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन डिटेक्टिव डिपार्टमेंट डीडी की टीम में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:18 AM (IST)
ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ धराया
ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ धराया

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन डिटेक्टिव डिपार्टमेंट डीडी की टीम में ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पिस्तौल के साथ ही मैगजीन, दो कारतूस और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर डीडी की टीम में भालोबासा मोड़ पर छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से ऑटोमेटिक पिस्तौल जब्त हुआ है। पुलिस पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का रहने वाला है। उसका नाम दानिश मोहम्मद 30 है। उससे पूछताछ की जा रही है। कल बृहस्पतिवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि वह कहीं डकैती डालने या फिर किसी को हथियार बेचने के लिए आया होगा। रिमाड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। तब पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। उसे बुधवार रात करीब आठ बजे के आसपास पकड़ा गया है। वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोरोना टीकाकारण के लिए वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन बृहस्पतिवार को होगा। सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से जरूरतमंदों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव इस वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। ------------

वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोरोना टीकाकारण के लिए वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन बृहस्पतिवार को होगा। सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से जरूरतमंदों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव इस वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी