22 लाख के जेवरात के साथ धराया

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय की सिलीगुड़ी पुलिस टीम ने पानीटंकी पु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 08:55 PM (IST)
22 लाख के जेवरात के साथ धराया
22 लाख के जेवरात के साथ धराया

-गुप्त सूचना पर हाकिमपाड़ा के एक फ्लैट में पुलिस ने की छापेमारी

-आरोपित दक्षिण बंगाल के हुगली का रहने वाला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की सिलीगुड़ी थाना पुलिस टीम ने पानीटंकी पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी में एक फ्लैट से एक व्यक्ति को 22 लाख रुपये के सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्ति का नाम शेख हबीब है। वह दक्षिण बंगाल के हुगली का निवासी है। हाकिमपाड़ा में उसे एक फ्लैट से तब पकड़ा गया जब वह पुलिस से बचने के लिए भागने के फिराक में था। पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिल गई थी। सूचना के आधार पर जब उसे पकड़ा गया तो वह पुलिस को जेवरात के कागजात नहीं दिखा पाया। आरोपित को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शेख हबीब का धंधा क्या है। वह यहां काफी दिनों बाद-बाद आता जाता रहता है। इन जेवरात को वह कहीं किसी बड़े अपराध में तो उड़ाकर नहीं लाया है। इसके साथ और भी लोग है या नहीं,इसकी जानकारी भी जुटाई जाएगी। पुलिस इस मामले में अभी फिलहाल बरामद जेवरात को जब्त कर आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इसके साथ हो ना हो कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। इसके संबंध में पुलिस हुगली जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी संपर्क में है। अक्सर देखा गया है कि अंतरराज्यीय अपराधियों का सिलीगुड़ी ठिकाना बनता जा रहा है। पुलिस को लग रहा है कि दूसरे जगह से अपराध कर यहां छुपने के लिए ही वह फ्लैट लेकर रह रहा था। इसके पहले भी पुलिस कई ऐसे अपराधियों को पकड़ चुकी है,जो यहां किराए का मकान लेकर अपराध को अंजाम देते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी