मादक व नगदी समेत एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दाíजलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:46 PM (IST)
मादक व नगदी समेत एक गिरफ्तार
मादक व नगदी समेत एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: दाíजलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर पेडलर उत्तम राय से रिमाड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। दाíजलिंग ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट से 7 दिनों के पुलिस रिमाड पर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में आरोपित पुराना दागी है। सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुमन कल्याण और पानीटंकी आउटपोस्ट प्रभारी गौतम शाह के नेतृत्व में आरोपी उत्तम राय को गौरसिंहजोत से 68 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 3 लाख 50 हजार रुपये नगदी के साथ पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी का तार बिहार और नेपाल से जुड़े होने की आशका है। नेपाल और बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की तस्करी में स्कूल कॉलेज के युवाओं को लत लगाते हैं। बाद में उसके शहर इस धंधे को बढ़ाते हैं। वहीं दूसरी ओर दाíजलिंग सदर थाने की पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

------------ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: दाíजलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर पेडलर उत्तम राय से रिमाड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। दाíजलिंग ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट से 7 दिनों के पुलिस रिमाड पर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में आरोपित पुराना दागी है। सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुमन कल्याण और पानीटंकी आउटपोस्ट प्रभारी गौतम शाह के नेतृत्व में आरोपी उत्तम राय को गौरसिंहजोत से 68 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 3 लाख 50 हजार रुपये नगदी के साथ पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपी का तार बिहार और नेपाल से जुड़े होने की आशका है। नेपाल और बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की तस्करी में स्कूल कॉलेज के युवाओं को लत लगाते हैं। बाद में उसके शहर इस धंधे को बढ़ाते हैं। वहीं दूसरी ओर दाíजलिंग सदर थाने की पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी