ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दबोचा

-पूछताछ में चंपासारी के एक व्यक्ति का नाम सामने -गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है पुलिस जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 10:05 PM (IST)
ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दबोचा
ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दबोचा

-पूछताछ में चंपासारी के एक व्यक्ति का नाम सामने

-गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है पुलिस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : लाखों रुपए के मादक पदार्थ समेत प्रधान नगर थाना पुलिस ने तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम शेख मुस्ताक अहमद (22) बताया गया है। आरोपित को सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस के हवाले किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर बीते रविवार की रात प्रधान नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड से आरोपित को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक कर पुलिस ने सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित मूल रुप से बीरभूम जिला अंतर्गत बेरुग्राम चंडीदास नगर इलाके का निवासी बताया गया है। जबकि तस्करी में लिप्त होने की वजह से वह फिलहाल मुर्शिदाबाद जिला स्थित लालगोला के शीशारामजनपुर इलाके में रहता है। पुलिस की मानें तो इसके पहले भी आरोपित मादक का कई खेप सिलीगुड़ी पहुंचा चुका है। इस बार ब्राउन शुगर का खेप प्रधान नगर थाना क्षेत्र के चंपासारी निवासी एक मादक कारोबारी को डिलीवरी देने की योजना थी। उसके पहले ही पुलिस ने उसे माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चंपासारी के मादक कारोबारी की जानकारी हासिल करने के लिए आरोपित से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले का तार काफी गहरा जुड़ा है। जिसे वह ब्राउन शुगर देने आया था,उसके तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई बहुत जल्द करेगी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी