चोरी के 16 मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार तड़के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:02 PM (IST)
चोरी के 16 मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के 16 मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार तड़केअभियान चलाकर चोरी के 16 मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम देवाशीष कुमार व टोटन मंडल हैं। स्वास्थ्य जाच कराने के बाद दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमाड मागा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एनजेपी इलाके में मोबाइल चोरी के मामले बढ़ रहे थे। शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार देर रात एनजेपी संलग्न इलाके में अभियान चलाया। जिन दो लोगों को पकड़ा गया,उनके पास से चोरी के 16 मोबाइल बरामद किए गए। रिमाड पर दोनों से पूछताछ के बाद इन मोबाइल चोरी के मामले में और भी खुलासे होंगे।

नशे के धंधेबाजो को लेकर लोगों में आक्रोश

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: शहर के एक नंबर वार्ड के बीआरआई कॉलोनी मैं लगातार चल रहे नशा कारोबार को लेकर मंगलवार देर रात लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंची प्रधान नगर थाने की पुलिस ने अहमद मंसूरी उर्फ मुन्ना के घर से छापामारी कर 15 मोबाइल,20 लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद की है। उस पर ड्रग्स के कारोबार का भी आरोप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अहमद मंसूरी उर्फ मुन्ना अपने साथियों छोटू पासवान,अमित शर्मा, राहुल शाह तथा एमडी अहमद के साथ मिलकर इस पूरे इलाके में ड्रग्स का कारोबार करता है। मौके पर पहुंची प्रधान नगर थाने की पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने लोगों का कार्रवाई का भरोसा दिया,तब जाकर मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी