ममता सरकार के अनुरोध पर दिल्ली, मुंबई व अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे साप्ताहिक किए गए

ममता सरकार के अनुरोध पर दिल्ली मुंबई व अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए गए

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:41 AM (IST)
ममता सरकार के अनुरोध पर दिल्ली, मुंबई व अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे साप्ताहिक किए गए
ममता सरकार के अनुरोध पर दिल्ली, मुंबई व अहमदाबाद से बंगाल की ट्रेनों के फेरे साप्ताहिक किए गए

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए जाएंगे। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गई 02303/02304 हावड़ा- नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नई दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी। उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेंगी।’’

उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल और 02810/02809 हावड़ा- मुंबई सीएसएमटी स्पेशल के फेरे को दैनिक से घटाकर साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है। उसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना प्रभावित राज्यों से बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाने का अनुरोध किया था। इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव ने हाल में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भी लिखा था। इसके बाद रेलवे की ओर से यह कदम उठाया गया है। 

chat bot
आपका साथी