नर्सिग होम्स को बढ़ाने होंगे कोविड बेड : नगर निगम

-अपने-अपने यहां कोविड-19 बेड की व्यवस्था की रिपोर्ट दें नर्सिग होम्स गौतम देव -कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:01 PM (IST)
नर्सिग होम्स को बढ़ाने होंगे कोविड बेड : नगर निगम
नर्सिग होम्स को बढ़ाने होंगे कोविड बेड : नगर निगम

-अपने-अपने यहां कोविड-19 बेड की व्यवस्था की रिपोर्ट दें नर्सिग होम्स : गौतम देव

-कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की चिकित्सा हेतु मनमाना पैसा वसूलना बंद हो, होगी कार्रवाई जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नगर निगम के नवनियुक्त प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने कहा है कि सिलीगुड़ी शहर के सभी नर्सिग होम्स को अपने यहां कोविड-19 रोगियों की चिकित्सा के लिए बेड बढ़ाने होंगे। इस बाबत राज्य सरकार का जो निर्देश है, उसका अक्षरश: पालन करना होगा। दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) को यह निर्देश दिया गया है कि वे इसकी मॉनिटरिग करें कि नर्सिग होम्स नियमों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं। इसकी रिपोर्ट भी सरकार को उपलब्ध कराएं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

वह शनिवार को नगर निगम के सभागार में नर्सिग होम्स के प्रतिनिपधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व पुलिस प्रशासन के प्रतिनधियों संग बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई नर्सिग होम्स के विरुद्ध यह शिकायत मिली है कि वे कोविड-19 रोगियों की चिकित्सा में मनमानी रकम वसूल रहे हैं। इस अमानवीयता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जो दर पहले से निर्धारित है उसी अनुरूप पैसे लिए जाएं। वहीं, कई नर्सिग होम्स जो स्वास्थ्य साथी कार्ड को मान्यता नहीं दे रहे हैं, यह भी सही नहीं है। उन्हें मान्यता देनी होगी और जरूरतमंद रोगियों को चिकित्सा में स्वास्थ्य साथी योजना का लाभ देना होगा। उन्होंने सभी नर्सिग होम्स से कहा कि वे अपने-अपने यहां कोविड-19 बेड की क्या व्यवस्था है, उसकी जानकारी नगर निगम को दें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि कोविड-19 से मरने वालों के शव के दाह संस्कार हेतु पुलिस पूरी सुरक्षा मुहैया कराए। शवों को ले जाने हेतु वाहन वालों द्वारा मनमाना किराया वसूली की नकेल कसी जाए। यह भी बताया कि नगर निगम अब हर दिन खुला रहेगा। एक दिन भी बंद नहीं रहेगा। कोरोना महामारी प्रबंधन हेतु हर आवश्यक परिसेवा देने को नगर निगम हर घड़ी प्रस्तुत है।

chat bot
आपका साथी