कुछ किलोमीटर की दूरी के लिए एंबुलेंस किराया 24 हजार

-कोरोना मरीज की चिकित्सा में लापरवाही से मौत -नर्सिग होम की लूट का एक और मामला सामने अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 10:23 PM (IST)
कुछ किलोमीटर की दूरी के लिए एंबुलेंस किराया 24 हजार
कुछ किलोमीटर की दूरी के लिए एंबुलेंस किराया 24 हजार

-कोरोना मरीज की चिकित्सा में लापरवाही से मौत

-नर्सिग होम की लूट का एक और मामला सामने आया

-पीड़ित परिवार ने माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत

-उचित कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट जाने की भी तैयारी जागरण संवाददाता ,सिलीगुड़ी: चिकित्सीय लापरवाही और एंबुलेंस चालक की मनमानी के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में भुजियापानी निवासी विलास देवनाथ ने मामला दर्ज करवाया है। विलास देवनाथ के अधिवक्ता अखिल विश्वास ने कहा कि अगर पीड़ित को न्याय न मिला तो इस तरह के मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे। इस मामले को लड़ने के लिए पीड़ित परिवार से एक भी पैसा नहीं लेंगे। थाने में दी गई लिखित शिकायत में माटीगाड़ा के केयर एंड क्योर नìसग होम के डॉ नितिन नायक ,एंबुलेंस चालक टिंकू प्रधान,नगर न्यूरो सेंटर के रवि राय आदि के खिलाफ चिकित्सीय लापरवाही और मनमाने ढंग से पैसे की वसूली का आरोप लगाया है। विलास देवनाथ ने आवेदन में कहा है कि 38 वर्षीय उनकी पत्नी राखी देबनाथ ने कोरोना संक्रमण में 14 मई को चिकित्सीय लापरवाही में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 3 मई को पत्‍‌नी को इलाज के लिए उस नìसग होम भर्ती कराया। इलाज के दौरान जब भी डॉक्टर से पूछा जाता था तो कहा जाता था वह बिल्कुल ठीक है। कहीं और ले जाने की जरूरत नहीं है। अचानक 14 मई देर शाम नìसग होम के चिकित्सकों ने कहा कि इनकी तबीयत खराब हो रही है, किसी दूसरे नìसग होम में ले जाएं। उसके बाद नìसग होम ने ही एंबुलेंस को बुलाया और न्यूरो केयर नìसग होम प्रधान नगर में ले जाने की बात कही। यहा प्रतिदिन 18000 के हिसाब से बिल देने की बात की। इसके अलावा 5500 रुपए पीपीई किट समेत अन्य सुरक्षा किट के लिए मागे गए। भर्ती करने के लिए 1 लाख एडवास की माग की गई। एंबुलेंस चालक ने न्यूरो केयर सेंटर जाने के लिए 2000 की माग की। वहा से जब प्रधान नगर न्यूरो केयर सेंटर पहुंच तो कह दिया कि यहा कोई बेड नहीं है। उसके बाद एवलोन नìसग होम ले जाने के लिए कहा गया। वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यहां के डॉक्टरों ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए फिर केयर एंड क्योर ले जाने के लिए कहा। उस नर्सिग होम ले जाने के लिए एंबुलेंस ने 27000 रुपये की माग की। काफी हो-हल्ला के बाद 24000 लेकर वह वहा से चला। केयर एंड क्योर नìसग होम से जब साहू डागी श्मशान घाट ले जाने के लिए दूसरा एंबुलेंस बुला लिया गया। एंबुलेंस चालक रवि राय ने 9000 की माग की गई। जबकि उसकी दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। आवेदन में पुलिस से माग की गई है कि पूरे मामले की जांच कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

chat bot
आपका साथी