नर्सरी विलेज सोसाइटी ने चलाया सफाई अभियान

संसू.कालिम्पोंग नर्सरी विलेज सोसायटी के कोषाध्यक्ष तोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि लगातार बारिश के बीच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:49 PM (IST)
नर्सरी विलेज सोसाइटी ने चलाया सफाई अभियान
नर्सरी विलेज सोसाइटी ने चलाया सफाई अभियान

संसू.कालिम्पोंग: नर्सरी विलेज सोसायटी के कोषाध्यक्ष तोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि लगातार बारिश के बीच 75 फीसदी सड़कों की सफाई की गई। सफाई कार्य में संस्था के अध्यक्ष उरगेन तामाग के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य देव माया प्रधान, मंजिला तमाग आदि की देखरेख में समाज के प्रत्येक परिवार के सदस्य उपस्थित थे। नर्सरी विलेज सोसायटी साल में तीन बार बाईपास रोड की सफाई करती है। कोषाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि नाले में अत्यधिक गंदगी जमा होने पर नाले की सफाई भी की गई वैसे लगातार बारिश हो रही थी। उन्होंने सफाई में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का समाज की ओर से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह की सहायता प्रदान करने की अपील की।

--------------

भूस्खलन का मलवा मकान पर गिरा, महिला घायल

संसू. कालिम्प्पोंग : रविवार को सुबह से तेज बारिश की चपेट में आने से 18 नम्बर वार्ड अन्तर्गत चन्द्रलोक निवासी अनिता थापा का घर भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार सुबह 8 बजे अनिता थापा के घर के ऊपर बनी सुरक्षा दीवार टूटने के साथ तेज आवाज के साथ भूस्खलन का सारा मलवा घर पर आ गिरा , जब घर से लोग बाहर निकले तो एक दीवार के नीचे वह लोग आ गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया अनिता थापा के सिर एवं गले में सामान्य चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए कालिम्पोंग जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वार्ड पार्षद मुन्ना लामा ने सूचना मिलते ही नगरपालिका विभाग के डिजास्टर मैनेजमेट टीम के साथ मौके पर पहुंच मलवा सफाई कार्य शुरू किया। भूस्खलन में सभी सामान मलवे में दब गया। नगरपाल रवि प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी डीएम व एसडीओ को दे दी गई है तथा पीड़ित परिवार के क्षतिपूíत दिलाने की कोशिश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी