एनएसएस टीम ने सौ से अधिक परिवारों को दी राहत

संसू.कालिम्पोंग क्लूनी महिला महाविद्यालय कालेबुंग की एनएसएस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जरूर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:31 PM (IST)
एनएसएस टीम ने सौ से अधिक परिवारों को दी राहत
एनएसएस टीम ने सौ से अधिक परिवारों को दी राहत

संसू.कालिम्पोंग : क्लूनी महिला महाविद्यालय कालेबुंग की एनएसएस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की है। विशेष रूप से वर्तमान वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के भय और जीविकोपार्जन करने वालों की आíथक स्थिति विकट हो गई है, इसलिए टीम ने कॉलेज की मदद से लोअर इच्छे, पुडुंग और में 100 से अधिक परिवारों को सामग्री वितरित की है। । एनएसएस के छात्रों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से इसी तरह के सामाजिक कार्य कर रहे और मानवीय सेवा माधव सेवा है। टीम विभिन्न स्थानों पर पहुंची और कुछ प्रतिनिधियों ने उनकी सहायता की। इस बीच, स्थानीय प्रतिनिधि प्रेम छिरिंग लेपचा और मनोज राय ने टीम के काम के लिए टीम और कॉलेज का आभार व्यक्त किया।

------------

चुनाव परिणाम की समीक्षा को विनय तामांग व अनित थापा कालिम्पोंग पहुंचे

-जिला समिति में बदलाव नहीं होगा

------------

संसू.कालिम्पोंग: चुनाव परिणामों की समीक्षा करने और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए, महासचिव अनित थापा के साथ गोजमुमो दो के अध्यक्ष विनय तामाग शुक्रवार को कालिम्पोंग पहुंचे । अध्यक्ष विनय तामाग ने जिला के पार्टी प्रतिनिधियो के साथ बैठक कर आने वाले दिनों में पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष विनय तामाग ने कहा कि जिला समिति को बरकरार रखा जाएगा और पार्टी के केवल उन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों को भंग किया जाएगा जिनमें चुनाव परिणाम संतोषजनक नहीं थे । इसमे शहरी समिति , 33 नम्बर 35 नम्बर 36 नम्बर र 37 नम्बर समष्टि को भंग किया गया है । गोरुबथान के जोन 1 एवं जोन 2 की समिति को यथावत रखने परन्तु कुछ दिनों मे जोनल समिति के प्रतिनिधियों में बदलाव करने का संकेत दिया । इसी तरह कालिम्पोंग जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिदुर राई के कोरोना से निधन होने के कारण उनके पद मे कार्यकारी अध्यक्ष बरुद थापा को रिक्त पद के लिए नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी