महानंदा तट की सफाई

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:31 PM (IST)
महानंदा तट की सफाई
महानंदा तट की सफाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की ओर से शुक्रवार को महाकाल पल्ली इलाके में सूर्य सेन पार्क के निकट व आसपास महानंदा नदी तट की सफाई की गई।

इसे लेकर नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विद्यावती अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्गोत्सव के संपन्न होने व इधर दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश के जलजमाव के अब उतरने पर नदी तट गंदे हो गए थे। अभी और भी कई पूजा उत्सव आने वाले हैं। इसीलिए हमारे एनएसएस वोलंटियरों ने महानंदा तट की सफाई की। आगे भी हम लोग सफाई व हरियाली संरक्षण अभियान अंजाम देते रहेंगे। -------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की ओर से शुक्रवार को महाकाल पल्ली इलाके में सूर्य सेन पार्क के निकट व आसपास महानंदा नदी तट की सफाई की गई।

इसे लेकर नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विद्यावती अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्गोत्सव के संपन्न होने व इधर दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश के जलजमाव के अब उतरने पर नदी तट गंदे हो गए थे। अभी और भी कई पूजा उत्सव आने वाले हैं। इसीलिए हमारे एनएसएस वोलंटियरों ने महानंदा तट की सफाई की। आगे भी हम लोग सफाई व हरियाली संरक्षण अभियान अंजाम देते रहेंगे। ------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की ओर से शुक्रवार को महाकाल पल्ली इलाके में सूर्य सेन पार्क के निकट व आसपास महानंदा नदी तट की सफाई की गई।

इसे लेकर नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की सिलीगुड़ी कॉलेज स्थित चतुर्थ इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विद्यावती अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्गोत्सव के संपन्न होने व इधर दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश के जलजमाव के अब उतरने पर नदी तट गंदे हो गए थे। अभी और भी कई पूजा उत्सव आने वाले हैं। इसीलिए हमारे एनएसएस वोलंटियरों ने महानंदा तट की सफाई की। आगे भी हम लोग सफाई व हरियाली संरक्षण अभियान अंजाम देते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी